Last Updated:February 03, 2025, 16:13 IST
Delhi Eletion 2025: अरविंद केजरीवाल तीन बार से नई दिल्ली सीट जीतते आ रहे हैं. लेकिन, इस बार 'आप' संयोजक को बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित से कड़ा मुकाबला मिल रहा है. क्या केजर...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटिंग में अब 42 घंटे से भी कम समय बचे हैं.
- नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को बीजेपी और कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है.
- नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में क्या केजरीवाल इस बार चौका लगाएंगे?
Delhi Eletion 2025: दिल्ली में वोटिंग शुरू होने में अब 42 घंटे से भी कम समय बचे हैं. ऐसे में उन लोगों की दिलचस्पी दिल्ली चुनाव में बढ़ गई है, जो लोग राजधानी में नहीं रहते हैं. देश के दूसरे राज्यों में रहने वाले लोगों की दिलचस्पी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट को लेकर कुछ ज्यादा ही हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग जानना चाहते हैं कि नई दिल्ली सीट की स्थिति क्या है? केजरीवाल यह सीट जीतेंगे या फिर अपने राजनीतिक करियर की पहली हार का स्वाद चखेंगे? अरविंद केजरीवाल तीन बार से नई दिल्ली सीट जीतते आ रहे हैं. लेकिन, इस बार दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल यहां त्रिकोणीय मुकाबले में फंसते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने तो कुछ दिन पहले ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह लिखकर दिया था कि केजरीवाल यहां से 20000 वोट से हारने जा रहे हैं. वर्मा ने यही बात दिल्ली चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी सोमवार को एक बार फिर से दोहराई. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि तीन बार नई दिल्ली सीट जीतने वाले अरविंद केजरीवाल की हालत क्या वाकई में इस बार खराब हो गई है? क्या अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट 20 हजार वोटों के मार्जिन से हारने जा रहे हैं? या फिर केजरीवाल नई दिल्ली सीट से जीत चौका लगाएंगे?
बीजेपी के चक्रव्यूह में घिर गए केजरीवाल?
विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक पार्टियां बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. बीजेपी के 200 से ज्यादा सांसद, दो दर्जन से अधिक कैबिनट मंत्री, बीजेपी शासित प्रदेशों के लगभग सभी मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम बीते एक सप्ताह से राजधानी में धुआंधार रैली और रोड शो के जरिए बीजेपी को मुकाबले में लाकर खड़ा कर दिया है. जबकि, एक महीने पहले बीजेपी की स्थिति ऐसी नहीं थी, जैसे अब हो गई है.
केजरीवाल लगाएंगे चौका या होंगो बोल्ड?
जानकार बताते हैं कि नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल कितना डरे हुए हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल नई दिल्ली सीट के अलावा दिल्ली क दूसरी किसी भी सीट पर न तो चुनाव प्रचार करने पहुंची और न ही रोड शो ही किया. जारकारों की मानें तो नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल बीजेपी के चक्रव्यूह में पूरी तरह घिर गए हैं. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर पटखनी देने का जो प्लान तैयार किया था, वह अब जमीन पर दिखाई भी देने लगा है.
केजरीवाल की राह में कितने कांटे?
नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल के लिए इस बार बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. इस सीट पर बीजेपी ने जहां प्रवेश वर्मा को उतारा है वहीं कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उतार कर आम आदमी पार्टी को बैकफुट पर ला दिया है. नई दिल्ली सीट पर तकरीबन 1 लाख मतदाता हैं, जिनमें से तकरीबन 35 हजार सरकारी कर्मचारी हैं. हाल ही में मोदी सरकार ने आठवें वेतनमान को लागू करने की घोषणा कर बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला था. अब आम बजट में 12 लाख रुपये तक सालाना कमाने वाले टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स के दायरे से बाहर निकालकर अरविंद केजरीवाल को चौंका दिया.
आम बजट में आयकर छूट के बाद नई दिल्ली सीट पर केंद्रीय कर्मचारियों का एक बड़ा वर्ग आप से छिटककर भाजपा की तरफ रुख कर सकता है. इसके बाद अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस भी बड़ा झटका दे सकती है. क्योंकि, नई दिल्ली सीट पर तकरीबन 25 हजार वोट झुग्गी-झोपड़ी के रहने वालों की है. इन वोटों को बंटवारा हुआ तो फिर केजरीवाल के लिए स्थिति थोड़ी चिंता की बात है.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 16:13 IST