/
/
/
शख्स ने दिखाया 40 साल पुराना लैपटॉप, इतना पेचीदा कि लोग नहीं कर पाएंगे ऑन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
आजकल जिसे देखो, उसके पास लैपटॉप है. ऑफिस में काम करने वाले लोगों को तो उनकी कंपनी मुफ्त में लैपटॉप बांट देती है. आजकल के लैपटॉप हल्के और बड़ी आसानी से भारी डेटा को प्रोसेस करने वाले होते हैं. उनमें इतना कुछ किया जा सकता है, कि आप सोच भी नहीं सकते. पर सोचिए कि पुराने लैपटॉप कैसे दिखे होंगे और उन्हें इस्तेमाल करने का अनुभव कैसा होता होगा! हाल ही में एक शख्स ने वीडियो (40 twelvemonth aged laptop) में दिखाया कि आज से करीब 40 साल पुराना लैपटॉप कैसा होता होगा. उसका ऑपरेशन इतना पेचीदा है कि आजकल के लोग तो शायद उसे ऑन ही न कर पाएं. पर जब आपको इस लैपटॉप की कीमत के बारे में पता चलेगा तो आपको जरूर हैरानी होगी.
इंस्टाग्राम अकाउंट @anthony_supreme पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया, जो लोगों को काफी रोचक लग रहा है. इस वीडियो में एक शख्स 1986 (Sony 1986 laptop) का एक लैपटॉप ऑपरेट करता नजर आ रहा है. ये लैपटॉप सोनी कंपनी द्वारा बनाया गया था. लैपटॉप किसी छोटे ब्रीफकेस जैसा लग रहा है. उसमें ढेर सारे बटन हैं और दो-दो फ्लॉपी डिस्क लग रही है. उसके बाद जब वो पावर बटन दबाता है, तब उसमें से अजीबोगरीब आवाज आती है.
40 साल पुराना लैपटॉप
शख्स उस लैपटॉप में गेम खेलता नजर आ रहा है. विंटेज लैपटॉप म्यूजियम वेबसाइट के अनुसार इस लैपटॉप में 640 केबी रैम और 64 केबी रोम था. सिर्फ अंदाजे के लिए बता दें कि आजकल के बजट फोन्स में 6 जीबी तक की रैम होना बेहद आम बात है. उस दौर में केबी में रैम था जो बेहद कम होता है. उसका वजन करीब 13 पाउंड का होता था जो करीब 5 किलो होता है. वहीं आजकल के मैकबुक एयर का वजन करीब 1.5 किलो है. अब बात करते हैं कीमत की. ये लैपटॉप करीब 2700 डॉलर (2.2 लाख रुपये) का था, जो आजकल के दौर में करीब 7700 डॉलर (6.5 लाख रुपये) होता है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक व्यक्ति को ये जानकर हैरानी हो रही है कि सोनी कंपनी लैपटॉप बनाया करती थी! एक ने कहा कि इसमें दो फ्लॉपी डिस्क के स्लॉट हैं, जो काफी हाइटेक बात है. एक ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि लेटेस्ट मैकबुक से ज्यादा फीचर इस लैपटॉप में हैं.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED :
December 4, 2024, 14:14 IST