मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी समने आ चुके हैं. पोल्स ऑफ पोल में बीजेपी की नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की सत्ता में वापसी की संभावना जताई गई है. विपक्षी महाविकास अघाड़ी की वापसी की राह मुश्किल बताई गई है. हालांकि, अंतिम चुनाव परिणाम आने के बाद ही यह तय होगा कि आखिरकार महाराष्ट्र में अगले 5 साल तक कौन राज करेगा. महाराष्ट्र की कुछ महत्वपूर्ण सीटों को लेकर कराए गए सर्वे के दिलचस्प नतीजे सामने आए हैं. इनमें बारामती, माहिम जैसी विधानसभा सीटें हैं. एग्जिट पोल में ऐसी सीटों का हाल भी सामने आया है.
पहले बात करते हैं पवार परिवार के लिए चुनावी युद्धक्षेत्र बनी बारामती विधानसभा सीट की. ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ के एग्जिट पोल में दिलचस्प नतीजे निकलकर सामने आए हैं. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में अजित पवार ने चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी को उतार कर पवार बनाम पवार की तस्वीर बना दी थी. विधानसभा चुनाव में शरद पवार ने सियासी चाल चलकर सबको भौंचक्का कर दिया. उन्होंने अजित पवार के सगे भतीजे युगेंद्र पवार को बारामती विधानसभा सीट से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (SP) का प्रत्याशी बना दिया. अब एग्जिट पोल के नतीजों को मानें तो यहां से अजित पवार चाचा शरद पवार की तमाम रणनीतियों की धज्जियां उड़ाते हुए जीत हासिल कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद कौन, फडणवीस-उद्धव नहीं तो फिर…
राज ठाकरे के बेटे अमित का क्या हाल?
लोकसभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन करने वाली राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने माहिम विधानसभा की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. यहां से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव मैदान में हैं. अमित का यह इलेक्टोरल डेब्यू है. दिलचस्प बात यह है कि माहिम सीट से महायुति के घटक दल शिवसेना (शिंदे गुट) ने भी अपना प्रत्याशी उतार रखा है. बता दें कि बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस कई बार खुलकर अमित का समर्थन करने की बात कह चुके हैं. यहां से एमवीए की ओर से कांग्रेस पार्टी ने भी प्रत्याशी उतारे हैं. त्रिकोणीय मुकाबाला होने के बावजूद एग्जिट पोल के नतीजों में अमित ठाकरे के जीतता हुआ बताया गया है.
मानखुर्द शिवाजीनगर सीट पर दिलचस्प मुकाबला
महाराष्ट्र में विधानसभा की एक और सीट सुर्खियों में है. मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा सीट पर एनसीपी (अजित पवार गुट) की ओर से कद्दावर नेता नवाब मलिक चुनाव मैदान में हैं. एग्जिट पोल के नतीजों में उन्हें हारता हुआ दिखाया गया है. समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी को यहां से चुनाव जीतता हुआ बताया गया है. एग्जिट पोल यह अनुमान यदि सही साबित हुआ तो यह बड़ा उलटफेर हो सकता है.
Tags: Ajit Pawar, Maharashtra Elections, Maharashtra News, Sharad pawar
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 22:13 IST