शादी की ऐसी अजीबो-गरीब रस्‍में देख चौंक जाएंगे आप, वजह भी है मजेदार

2 hours ago 1
 Canvaइसका उद्देश्य जोड़े को यह सिखाना है कि शादी में टीमवर्क जरूरी है. Image: Canva

Strange wedding rituals astir the world: शादी (Marriage) हर किसी के जीवन में खास महत्‍व रखती है. हर संस्कृति में भी इसका खास महत्व है. इसे मनाने के तरीके भी अलग-अलग होते हैं. दुनियाभर में ऐसी कई परंपराएं हैं, जो शादी के समय निभाई जाती हैं, जिनमें से कुछ बेहद अनोखी और अजीब होती हैं. कहीं दूल्हे का जूता चुराया जाता है तो कहीं न्‍यू कपल्‍स के घर जाकर उनके बर्तनों को तोड़ना शुभ माना जाता है. आइए, जानते हैं अलग-अलग देशों और उनकी संस्कृतियों की ऐसी ही कुछ अजीबो-गरीब शादी की परंपराओं के बारे में जो न सिर्फ मजेदार हैं, बल्कि उनके पीछे छिपे गहरे अर्थ भी हैं.

दुल्हन पर काला रंग डालना
स्कॉटलैंड के कुछ हिस्सों में, दुल्हन और दूल्हे के दोस्त शादी से ठीक पहले कपल पर कालिख और आटे जैसी गंदी चीजें डालते हैं और इस तरह उन्‍हें अपमानित करने की परंपरा है. दरअसल, उनकी संस्कृति में यह माना जाता है कि शादी करना मुश्किल काम है और अगर जोड़ा इस अपमान को सहन करके भी एक साथ रह सकता है, तो वे जीवन और शादी की सभी कठिनाइयों का सामना करने में सक्षम होंगे.

दूल्‍हे की जूते की चोरी
हिंदू शादियों में एक मजेदार रस्म है दूल्हे का जूता चुराना. इस रस्म में दुल्हन की सहेलियां और बहनें शादी की रस्मों के दौरान चुपके से दूल्हे के जूते को चुरा लेती हैं. इसके बाद वे जूते तब तक नहीं लौटातीं, जब तक कि दूल्हे से अच्छी कीमत पर सौदा न हो जाए. इस रस्‍म के पीछे दूल्हा और उसकी सालियों के बीच एक दोस्ताना रिश्ता बनाना माना जाता है.

दुल्हन का अपहरण
किर्गिस्तान में एक समय ऐसा था जब पुरुष अपनी पसंद की महिला का अपहरण कर लेते थे. उसे  शादी के लिए मजबूर कर देते थे. यह परंपरा महिला की सहमति के साथ या बिना सहमति के होती थी. हालांकि, अब यह परंपरा अवैध है. बिहार के कुछ ग्रामीण हिस्सों में आज भी कुछ ऐसे हिस्‍से हैं, जहां इसी तरह की परंपरा निभाई जा रही है. अंतर ये है कि लड़की के परिवार वाले किसी उपयुक्‍त युवक का अपहरण कर उससे अपनी बेटी या बहन की शादी करने के लिए मजबूत करते हैं और फिर महिला से उसे शादी करनी पड़ती है.

इसे भी पढ़ें:रिश्‍ते में ये 5 चीजें बिल्‍कुल नहीं है नॉर्मल, आज ही पार्टनर से करें खुलकर बात, वरना रिश्‍ते में रोज घुलता जाएगा जहर

मेहमान तोड़ देते हैं बर्तन
जर्मनी में एक अनोखी परंपरा है. नवविवाहित जोड़ों को टीमवर्क का महत्व सिखाने और बुरे वक्‍त में एक दूसरे के साथ खड़े रहने के लिए शादी के बाद जब मेहमान नवविवाहित जोड़े के घर जाते हैं तो वहां बर्तन और मिट्टी के बर्तन तोड़ते हैं. उनका मानना है कि इससे जोड़े को शुभकामनाएं मिलती हैं. दरअसल, जब मेहमान चले जाते हैं, तो जोड़ा मिलकर घर की सफाई करता है, जो टीमवर्क का प्रतीक है.

साथ लकड़ी काटना
ऑस्ट्रिया में नवविवाहित जोड़े को एक लकड़ी के लट्ठे को आधा काटना होता है. यह रस्‍म आमतौर पर शादी के रिसेप्शन में किया जाता है. इसका उद्देश्य जोड़े को यह सिखाना है कि शादी में टीमवर्क जरूरी है और कैसे वे मिलकर चुनौतियों का सामना कर सकते हैं.

Tags: Ajab Gajab, Lifestyle, Relationship, Rishton Ki Partein, Unique wedding, Wedding Ceremony

FIRST PUBLISHED :

October 25, 2024, 10:51 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article