हीरालाल सैन.
जयपुर. कोटपुतली इलाके में अलवर मार्ग स्थित चतुर्भुज के पास एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर साबी नदी की 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इससे कार में सवार दो दुल्हनों समेत 8 लोग घायल हो गए. सूचना पर आस पास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. उन्होंने घायलों को कार से निकाला और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहां घायलों में से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
पुलिस के अनुसार बानसूर के रामपुर निवासी नीतू और ज्योति की शादी 12 नवंबर को कोटपूतली के नारहेड़ा गांव में हुई थी. शादी के बाद शुक्रवार को फेरमोड़े (फिर से पीहर जाने) की रस्म के लिए दोनों दुल्हनें अपने परिजनों के साथ पीहर रामपुर लौट रही थीं. ये सभी स्कॉर्पियो कार में सवार थे. रास्ते में अचानक गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे स्थित करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
दुल्हनों समेत आठ लोग घायल हो गए
हादसे में दुल्हन नीतू और ज्योति तथा उनके भाई निक्कू समेत 8 लोग घायल हो गए. कार के खाई में गिरते ही उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. हादसे को देखकर ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने आनन-फानन में खाई में गिरी कार में से घायलों को बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. बाद में पुलिस को हादसे की जानकारी दी.
एक घायल को जयपुर रेफर किया
अस्पताल में गंभीर रूप से घायल दुल्हनों के भाई निक्कू को जयपुर रेफर कर दिया गया. शेष घायलों का वहीं उपचार किया गया. हादसे की सूचना मिलते ही दुल्हनों के पीहर और ससुराल में भी कोहराम मच गया. परिजन तत्काल अस्पताल पहुंचे. गनीमत रही कि हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. घायलों की हालत अब ठीक बताई जा रही है. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है.
Tags: Big accident, Big news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 13:12 IST