हैदराबाद: शादियों का सीजन चल रहा है और हर कोई अपनी शादी में खास दिखना चाहता है. ब्राइड के साथ ही उसकी सहेलियां और बहनें भी इस मौके पर स्पेशल गेटअप चाहती हैं. इसमें अहम भूमिका निभाता है लहंगा. लहंगा जोरदार हो तो आधी बात वैसे ही बन जाती है. अगर आप लहंगा खरीदना चाहती हैं तो हैदराबाद के चारमीनार के करीब घांसी बाजार आपके लिए सबसे अच्छी जगह हो सकती है. ये बाजार लहंगे के लिए पूरे हैदराबाद में प्रसिद्ध है. इस बाजार के खूबसूरत डिजाइनर लहंगे लोगों को खूब पसन्द आते हैं.
बॉलीवुड के प्रसिद्ध डिजाइनरों से मिलते-जुलते लहंगे
लोकल 18 से बात करते हुए एक महिला ने बताया कि इस मार्केट में आपको बॉलीवुड के प्रसिद्ध डिजाइनर लहंगों से मिलते-जुलते लहंगे भी मिल जाएंगे. ये ही कस्टमर को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं. साथ ही ये बाजार आपके बजट के हिसाब से भी है. यहां हर तरह के लहंगे मिलते हैं, अगर कम दाम में वैरायटी चाहिए तो वो भी उपलब्ध है. हालांकि डिजाइनर लहंगों के लिए आपको अपनी जेब पर बोझ बढ़ाना पड़ेगा.
हाथों से किया जाता है काम
एक दुकानदार ने बताया की यहां हाथ से जरदोजी के सबसे जटिल काम वाले उत्पाद आपको मिलेंगे. ये बाजार अपने बारीक ज़री के काम और शानदार दुल्हन परिधान के लिए जाना जाता है. ये वो जगह है जहां आप अपने दुल्हन लहंगे को अंतिम रूप देने से पहले कपड़े, रंग चुन सकते हैं और अपनी कढ़ाई भी चुन सकते हैं. उन्होंने आगे बताया की आपको फैंसी डिजाइनर लहंगे चाहिए तो वो भी यहां उपलब्ध हैं.
कैसे पहुंचें घांसी बाजार?
ये मार्केट चारमीनार के करीब है. नामपल्ली मेट्रो स्टेशन से 3 किमी की दूरी पर है. यहां आप बस और ऑटो से पहुंच सकते हैं. चारमीनार के करीब होने के कारण ये इलाका थोड़ा भीड़ वाला होता है. हालांकि यहां पहुंचने के बाद आपकी मनपसंद लहंगा खरीदने की इच्छा जरूर पूरी होगी. यहां इतनी वैरायटी है कि आप कुछ न कुछ जरूर चुन लेंगे. अच्छी बात ये है कि पॉकेट अलाऊ न करे तो कम दाम पर भी यहां से सुंदर लहंगे खरीदे जा सकते हैं.
Tags: Hyderabad, Local18, New fashions, Telangana
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 10:55 IST