पलामू. शादी विवाह का सीजन शुरू हो गया है. इसे लेकर लोग बाजार में नई-नई चीजों की खरीददारी कर रहे हैं. बता दें की हिंदू धर्म में विवाह को एक यज्ञ के समान माना जाता है, जो जीवन काल में केवल एक बार होता है. ऐसे में लोग इसे और बेहतर तरीके से यादगार बनाना चाहते है. वहीं शादी के दौरान कई खास रस्म निभाई जाती हैं. हल्दी मेहंदी रस्म को अगर आप यादगार बनाना चाहते हैं तो पाइन वुड से बनी थाल का प्रयोग कर सकते हैं.
दरअसल, हल्दी मेहंदी रस्म में दूल्हे और दुल्हन को हल्दी लगाया जाता है. इस दौरान महिलाएं गीत गाकर समा को बांधती है. हल्दी रस्म को और यादगार बनाने के लिए आप बाजार में मिलने वाली स्पेशल कस्टमाइज थाल का प्रयोग कर सकते है.
पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहर बाजार में खास तौर पर लकड़ी के बने हल्दी मेहंदी थाल दी जा रही हैं. एक दुकानदार राजीव कुमार ने बताया कि शादी सीजन आते हीं लोग ऑनलाइन मिल रही चीजों की फोटो दिखाकर खरीददारी करने आते हैं. आज के समय में कस्टमाइज्ड चीजों की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में लोग अपने पसंद से समान ऑर्डर करते हैं. इस बार शादी सीजन को खास बनाने के लिए हम पाइन वुड से बनी कस्टमाइज सजावटी चीजें लेकर आए हैं.
पाइन वुड का मेहंदी थाल स्पेशल
दुकानदारों का कहना है कि इस बार खास तौर पर हल्दी मेहंदी रस्म के लिए हल्दी और मेहंदी रखने वाली स्पेशल थाल आई है. जो कि पाइन वुड से बनी है. इसमें दो प्लास्टिक के कटोरे हैं. इसके साथ इसकी खूबसूरती बेहद आकर्षक है. वहीं एक छतरी से बनी थाल भी है, जिसमें मेहंदी को सजाया गया है. इसके साथ इसे वेलवेट के ढोल और आर्टिफिशियल गुलाब से सजाया गया है. इसके बेस को वेलवेट से सजाया गया है. रिंग प्लेट, शादी सेरोनोमानी प्लेट, आरती प्लेट समेत कई तरह के आइटम हैं.
500 से शुरू है कीमत
उन्होंने कहा कि इन सजावटी चीजों की कीमत 500 से शुरू है और ये 2000 रुपये तक है. शादी सीजन में इसकी डिमांड बेहद ज्यादा होती है. अलग-अलग डिजाइन की थाल और प्लेटें यहां मौजूद हैं. ब्राइडल के लिए लहंगा को छोड़कर सभी चीजें यहां मौजूद हैं.
Edited by Vandanaa Bharti
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 17:52 IST