Last Updated:January 19, 2025, 22:30 IST
Pilibhit News contiguous successful hindi: पीलीभीत में वन क्षेत्र की सुरक्षा के लिए कड़ी निगरानी के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. जांच में जब युवक की सच्चाई पता चली कि वह बीते 8 महीनों से...
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व के वनकर्मियों की ओर से एक युवक को शिकारी होने के शक में हिरासत मे लिया गया था. जब उसे रेंज के दफ्तर में ला कर पूछताछ की गई तब जा कर मामले की सच्चाई पता लग सकी. दरअसल, जिस युवक को वनकर्मी शिकारी समझ रहे थे वह मानसिक रूप से कमजोर था. वह अपने घर-परिवार से 8 महीने से बिछड़ा हुआ था. रेंजर की सूझबूझ के चलते वह सुरक्षित अपने परिवार से मिल गया है.
दरअसल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व का वन क्षेत्र संरक्षित है, जहां बिना अनुमति के प्रवेश करना वर्जित है. इस जंगल के कुछ मार्ग ऐसे हैं जिन पर आम ट्रैफिक भी गुजरता है. इन मार्गों में पीलीभीत-माधोटांडा और खटीमा माधोटांडा मार्ग प्रमुख हैं. इन मार्गों पर दिनभर तो आवाजाही आम रहती है लेकिन शाम ढ़लने के बाद बहुत ही कम राहगीर इन मार्गों का उपयोग करते हैं. देर शाम यहां किसी का पैदल देखा जाना शक के दायरे में आता है. ऐसा ही मामला शुक्रवार शाम देखने को मिला जहां वन दरोगा सुरेंद्र गौतम और वन रक्षक यशवीर माधोटांडा-खटीमा रोड पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें एक युवक मार्ग पर पैदल चलते नजर आया. शक होने पर युवक से मौके पर ही सवाल जवाब किए गए जिनका संतोषजनक जवाब न मिलने पर वनकर्मी युवक को महोफ रेंज के मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस ले आए.
मुस्तफाबाद में रेंजर ने भी युवक से पूछताछ शुरु की जिसमें उन्हें युवक के मानसिक मंदित होने का अंदेशा हुआ. युवक की बोलचाल और भाषा से महोफ रेंजर सहेन्द्र यादव ने उसके निवास स्थान का अनुमान लगाया. उन्होंने युवक को भोजन कराया और पूछताछ जारी रखी. कुछ देर की पूछताछ के बाद युवक की पहचान रामपुर कलां, तहसील सकलगढ़ जिला मुरैना के रूप में हुई. रेंज अधिकारी ने युवक के परिजनों से संपर्क साध युवक को सुरक्षित उनके सुपुर्द किया.
पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि एक युवक जंगल क्षेत्र में देखा गया था जिसे स्टाफ के द्वारा पूछताछ के लिए लाया गया जहां उसके मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की बात सामने आई. परिजनों से संपर्क कर सभी प्राथमकिता पूरी करते हुए युवक को सुरक्षित उसके घर भेज दिया गया.
Location :
Pilibhit,Uttar Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 22:30 IST
शिकारी समझ पीलीभीत में वनकर्मियों ने युवक को हिरासत में लिया, हुआ गजब काम