Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 24, 2025, 22:45 IST
Development Issue: शिवहर जिले के अदलपुर गांव के लोग आजादी के वर्षों बाद भी विकास के लिए तड़प रहे हैं. ग्रामीणों को गांव जाने के लिए अदद सड़क का भी निर्माण नहीं हो सका है. आज भी यहां के ग्रामीण कच्ची सड़क के माध...और पढ़ें
गांव की तस्वीर
सीतामढ़ी. एक ओर सरकार के द्वारा विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, वहीं शिवहर जिले के अदलपुर गांव के लोग आजादी के वर्षों बाद भी विकास के लिए तड़प रहे हैं. ग्रामीणों को गांव जाने के लिए अदद सड़क का भी निर्माण नहीं हो सका है. आज भी यहां के ग्रामीण कच्ची सड़क के माध्यम से आवागमन करते हैं. यहां सात निश्चय योजना के तहत एक भी काम नहीं किया गया है.
केवल आश्वासन का सहारा, नहीं हुआ कोई काम
बतादें की यह इलाका नक्सली का गढ़ था. यहां आज भी लोग चचरी पुल के सहारे आवागमन करते है. यहां न तो नल जल की व्यवस्था है और ना ही किसी घर में एक भी शौचालय है. यहां के लोगों को इंदिरा आवास योजना का भी लाभ नहीं मिला है. बताया गया कि पिछले पांच साल से अधिकारी, मुखिया समेत अन्य लोग आते हैं और कहते है कि जल्द नल-जल लगेगा और शौचालय भी मिलेगा. लेकिन, आजतक काम पूरा नहीं हुआ.
अब तक उपलब्ध नहीं है पेयजल की सुविधा
Local 18 से ग्रामीण हरेंद्र पासवान ने बताया कि सरकार, जिला प्रशासन से गुहार लगाकर थक जाने के बाद भी अब तक पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गई है. इसके कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार लोग सर्वे करके भी ले गए. राम रतन पासवान ने बताया कि विकास देखने के नाम पर बिजली के अलावा इस गांव में कुछ भी नहीं है. वो भी बांस बल्ले के सहारे चल रहा है. कोई सुननेवाला नहीं है. हर घर नल-जल का काम आज तक यहां शुरू नहीं किया गया है.
पहले सड़क बना दें, फिर लागू हो सरकारी योजना
विकाश पासवान ने बताया कि सरकार की योजना को लागू करना है तो पहले सड़क बना दें. हर घर नाली पक्कीकरण कार्य अब तक पूर्ण नहीं किया गया है, हर घर नल जल योजना का काम अधूरा पड़ा हुआ है. सुशील पासवान ने बताया कि वार्ड में नल जल के कार्य अब तक पूरा नहीं किया गया है. पेयजल के लिए ग्रामीणों को भटकना पड़ता है.
खुले में शौच करने को विवश हैं ग्रामीण
सड़क नहीं होने से आवागमन में परेशनी होती है. एक भी लोगों के घर में शौचालय नहीं है. जिसके कारण आज भी यहां के ग्रामीण खुले में शौच करने को विवश हैं. बतादें की इस गांव में 275 घर है, बावजूद इसके यहां से विकास आाज भी कोसों दूर है.
Location :
Sitamarhi,Sitamarhi,Bihar
First Published :
January 24, 2025, 22:45 IST