शेयर बाजार में आज लागातार दूसरे दिन शानदार तेजी रही। मंगलवार को शेयर बाजार ने 'मंगल' शुरुआत की। हरे निशान में खुलने के बाद बाजार की मजबूती दिन बढ़ने के साथ बढ़ती चली गई। बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 597.67 अंक उछलकर 80,845.75 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 50 में भी 181.10 अंकों की तेजी दर्ज की गई। निफ्टी 24,457.15 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार को ऊपर ले जानें में Adani Ports, SBI, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों की अहम भूमिका रही। सबसे अधिक तेजी Adani Ports में रही।
बताते चलें कि वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझानों के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई थी। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 238.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,588.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।