सरगुजा. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के केरजू गांव के रहने वाला विजय एक्का अपनी बंधक बनी पत्नी को श्रीनगर से छुड़ाने सरगुजा एसपी से फरियाद लगाई है. विजय एक्का पुलिस चौकी केरजू और सीतापुर थाना के महीनों चक्कर लगाने के बाद थक हार कर अंबिकापुर एसपी कार्यालय पहुंचा. पति का कहना है कि पत्नी को श्रीनगर में बंधक बना लिया गया है. दरअसल, सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लॉक के रहने वाले विजय एक्का किसान है. घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है.
पति का कहना है कि पत्नी अजन्ति एक्का को इसी आर्थिक स्थिति का ढाल बनाकर मानव तस्कर 3 महीने पहले लालच देकर श्रीनगर ले गए. अब श्रीनगर में पत्नी अजन्ति एक्का बंधक है. पत्नी ने फोन कर बंधक बनाए जाने की जानकारी अपने पति को दी. इसके बाद से पति परेशान है और अपनी पत्नी को घर वापस लाने पुलिस कार्यालय के चक्कर लगा रहें है.
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
सरगुजा से ये पहला मामला नहीं है. अक्सर आदिवासी युवक युवतियों को बहला फुसला कर अधिक मजदूरी का झांसा देकर दूसरे राज्य लेकर जाते है. फिर युवक युवतियों को बंधक बना लिया जाता है. मामला सामने आने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन अन्य राज्यों में बंधक बने लोगों को घर वापसी तो जरूर करा लेते है, लेकिन मानव तस्करी करने वाले एजेंटो पर कार्रवाई नहीं हो पाती.
इसका खामियाजा सरगुजा जिले के आदिवासियों को उठाना पड़ता है. इस मामले में भी पति एसपी कार्यालय पहुंचा और पत्नी को वापस लाने गुहार लगाई है. पुलिस ने पति को आश्वासन जरूर दिया है. अब देखना होगा कि कब तक श्रीनगर में बंधक बनी पत्नी अजन्ति एक्का घर वापस आ पाती है. मानव तस्करों के एजेंटो पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है.
Tags: Ambikapur News, Chhattisgarh news
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 17:11 IST