कोलंबो: श्रीलंका में संसदीय चुनावों के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. अब नतीजों पर सबकी निगाहें हैं. श्रीलंका में संसदीय चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पावर पार्टी (एनपीपी) गुरुवार को हुए संसदीय चुनाव में भारी जीत की ओर बढ़ रही है. अब तक घोषित शुरुआती परिणाम के अनुसार, एनपीपी को 70 प्रतिशत वोट मिले हैं. मुख्य विपक्षी दल समागी जन बालावेगया (एसजेबी) और पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे द्वारा समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीएफ) को क्रमशः 11 और पांच प्रतिशत वोट मिल पाए हैं. अब तक घोषित परिणाम के अनुसार एनपीपी ने दक्षिणी प्रांत की राजधानी गैले में 70 प्रतिशत से अधिक मतों के साथ निर्णायक जीत हासिल की. तो चलिए जानते हैं सभी चुनावी नतीजे.
Sri Lanka Election Results Live Updates:
-पोलोनारुवा में एनपीपी ने जीतीं चार सीटें. दिस्सानायके की नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) पार्टी ने पोलोनारुवा इलेक्टोरल डिस्ट्रिक्ट की पांच में से चार सीटें जीत ली हैं. पार्टी को 159,010 वोट मिले हैं. वहीं, प्रेमदासा की समागी जन बालवेगया ने बाकी एक सीट जीती है.
–मटारा में एनपीपी ने 6 सीटों पर कब्जा जमाया. इसके साथ ही एनपीपी ने जिले की संसद में आवंटित सात में से छह सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं समागी जन बालवेगया (एसजेबी) ने 74,475 वोट हासिल कर सातवीं सीट पर कब्जा जमाया.
देश के 225 सदस्यों वाली संसद के लिए 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा श्रीलंकाई लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. इस बार 690 से ज्यादा पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ये चुनाव श्रीलंका के लिए बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि देश आर्थिक तंगी से उबरने की कोशिश कर रहा है.
रॉयटर्स के मुताबिक, इस बार 65 फीसदी वोटिंग हुई. गुरुवार को वोटिंग खत्म होते ही वोटों की गिनती शुरू हो गई. 55 वर्षीय राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके को पिछले साल सितंबर में राष्ट्रपति चुना गया था. उनकी पार्टी नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के पास 225 सदस्यों वाली संसद में सिर्फ 3 सीटें थीं. इसी के चलते उन्होंने संसद को भंग कर नया जनादेश लेने का फैसला किया.
श्रीलंका में परिवारवाद की राजनीति काफी हावी रही है. ऐसे में दिसानायके को राजनीति का जानकार नहीं माना जाता. वे गरीबी दूर करने के लिए कई योजनाएं लाना चाहते हैं. साथ ही भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाना चाहते हैं. शुरुआती रुझानों में उनकी पार्टी काफी आगे चल रही है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दिसानायके की सरकार कितनी मजबूत होती है.
Tags: Sri lanka, World news
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 08:27 IST