Rahul Gandhi successful Parliament: संसद में आज शीतकालीन सत्र के दौरान विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान मंच पर राहुल गां ...अधिक पढ़ें
- News18 हिंदी
- Last Updated : November 26, 2024, 13:05 IST
नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हुआ है और 20 नवंबर तक चलेगा. आज संविधान दिवस है. इस मौके पर संसद में कई कार्यक्रम हुए. राष्ट्रपति ने संविधान पर ट्रंस्लेटेड मैथिली में किताब को लॉन्च किया, साथ ही स्मारक सिक्के, डाक टिकट और मोमेंटो भी जारी किया. इस दौरान एक अजीब घटना घटी.
यह घटना राहुल गांधी के साथ घटी. कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी थोड़े कंफ्यूज नजर आए. दरअसल मंच पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी मौजूद थे.
राहुल मंच पर दिखे कंफ्यूज
मंच पर सभी लोगों को मोमेंटो लॉन्च करने के लिया दिया. इसी दौरान हरिवंश ने तमाम नेताओं के साथ-साथ राहुल गांधी को भी मोमेंटे दिया. राहुल गांधी के हाथ जैसे यह मोमेंटो आया वह थोड़े कंफ्यूज नजर आए. वह मोमेंटो के अचानक उलट-पलट कर देखने लगे. इस दौरान सभी नेता मोमेंटो को सामने की ओर रखकर फोटो सेशन करा रहे थे.
अचानक राहुल बैठ गए कुर्सी
राहुल गांधी सिर्फ इसी दौरान संसद में आज कंफ्यूज नहीं दिखे. इसके कुछ देर बाद भी वह मंच पर कंफ्यूज नजर आए. मोमेंटो को लॉन्च करने के तुरंत बाद वह अचानक अपनी कुर्सी पर बैठ गए. इस दौरान सभी नेता खड़े थे. हालांकि जैसे ही उन्हें यह लगा कि अभी सिर्फ मैं ही बैठा हूं और कोई नहीं बैठा है, वह खड़े हो गए.
Tags: Parliament session, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 13:02 IST