फाइल फोटो.
शिमला. सेहत को तंदुरुस्त रखना बेहद आवश्यक है. इसके लिए लोग कई प्रकार का खान पान अपनाते हैं, कसरत करते हैं और कई प्रकार की थेरेपी भी लेते हैं. इनमें कुछ ऐसे लोग भी हैं जो फिट दिखने या बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉइड्स या दवाइयों का सहारा भी लेते हैं. इसके अलावा लोग अक्सर कई प्रकार की थेरेपी और लो कैलोरी फूड को भी अपनाते हैं. अपने खान पान में कुछ सादी सब्जियों को शामिल करना बहुत लाभदायक हो सकता है. इन सब्जियों में जिमिकंद की सब्जी भी शामिल है, जो सेहत के लिए बहुत लाभदायक है.
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवम् अस्पताल (IGMC) की डाइटीशियन याचना शर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि जिमिकंद का सेवन शरीर के लिए बहुत लाभदायक है. जिमिकंद में अच्छे बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो शरीर में कई प्रकार की क्रियाओं में मदद करते हैं. इसके अलावा जिमिकंद में एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं. वहीं, इसमें फाइबर की मात्रा भी बहुत अधिक रहती है. जिन लोगों को कब्ज है, उन लोगों के लिए भी जिमिकंद बहुत लाभदायक रहता है. इसके अलावा वजन कम करने में भी मदद करता है.
कैसे करें जिमिकंद का सेवन
याचना शर्मा ने बताया कि लोग जिमिकंद का सेवन अलग अलग प्रकार से करते हैं. लेकिन, इसे खाने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे सामान्य रूप से सब्जी के तौर पर पका कर खाया जाए. कई लोग इसे तल कर खाते हैं, जिससे इसमें मौजूद बहुत सारे विटामिन खत्म हो जाते हैं.
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए जिमिकंद
याचना शर्मा ने बताया कि कुछ लोगों के लिए जिमिकंद का सेवन करना ठीक नहीं है. जिमिकंद में ऑक्सलेट पाया जाता है, इसलिए जिन लोगों को खुजली और एलर्जी की समस्या है, उन लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा जिन लोगों में कम प्रोटीन बनती है, उन्हें भी जिमिकंद का सेवन कम करना चाहिए.
Tags: Female Health, Himachal news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 14:59 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.