Barjeshwar Saki/शिमलाः देवभूमि हिमाचल प्रदेश में जय श्री राम का नारा लगाने को लेकर, माथे पर तिलक लगाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. विवाद भी उस विश्वविद्यालय से शुरू हुआ, जहां रोजाना संस्कृत के श्लोक गूंजते हों. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय बलाहर में शिक्षक और छात्रों के बीच तिलक लगाने और जय श्री राम के नारे को लेकर विवाद गहरा गया है. छात्रों ने आरोप लगाया है कि एक शिक्षक ने उन्हें माथे पर तिलक लगाने और जय श्री राम बोलने से मना किया था. लड़का और लड़की में भी भेदभाव किया जा रहा है, जिसके बाद छात्रों ने इस संबंध में एक लिखित शिकायत परिसर निदेशक सत्यम कुमारी को सौंपी.
शिकायत मिलते ही परिसर गेट के बाहर छात्र एकत्रित हो गए. निदेशक ने छात्रों को शांत कराते हुए अनुशासन समिति गठित करने की बात कही ओर वहां से हटा दिया. खबर यह भी है कि विश्विद्यालय प्रबंधन इस मामले को दबाने में लगा है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में ऐसी घटना किसी षड्यंत्र के तहत तो नहीं हो रही है. उधर शिकायत मिलने के बाद विश्विद्यालय प्रबंधन ने सम्बंधित शिक्षक को अगले आदेशों तक अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार 1000 विद्यार्थी केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय बलाहर में पढ़ते हैं. यहां 75 फीसदी संख्या लड़कियों की संख्या है. इनमें 6 विद्यार्थी मुस्लिम समुदाय से हैं, जो शास्त्री और आचार्य की पढ़ाई कर रहे हैं. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय बलाहर में साल 2019 में 11, 2020 में 10, 2021 में 6, 2022 में 8, 2023 में 9 मुस्लिम समुदाय के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं. जबकि 2024 में 6 मुस्लिम समुदाय के विद्यार्थी यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. कुल 50 मुस्लिम समुदाय के विद्यार्थी यहां शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं.
उसके बाद विश्व हिंदू परिषद हिंदू के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जय श्री राम के उदघोष किए और श्रीराम स्तुति भी शुरू कर दी। उसके बाद विश्व हिंदू परिषद के लोग परिसर निदेशक के पास पहुंचे. जहां इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की. मंच के सदस्यों ने शिक्षक और छात्रों से बातचीत की और इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया. उधर शिक्षक ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी छात्रों को तिलक लगाने या जय श्री राम बोलने से मना नहीं किया है. उन्होंने कहा कि वह खुद तिलक लगाकर कॉलेज आते हैं और अपने धर्म का पालन करते हैं.
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय बलाहर परिसर निदेशक सत्यम कुमारी ने बताया कि छात्रों की शिकायत मिलने पर एक अनुशासन समिति का गठन किया गया है. यह समिति पूरे मामले की जांच करेगी और दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिस शिक्षक के खिलाफ शिकायत आई है उसे अगले आदेशों तक अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर भेज दिया गया है.
Tags: Himachal pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 10:09 IST