पलामू. यदि आप रांची से दिल्ली के बीच रेल यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. कोहरे को ध्यान में रखते हुए डाल्टनगंज स्टेशन होकर चलने वाली हटिया-आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. बता दें की यह ट्रेन हटिया से आनंद विहार टर्मिनल तक के लिए लोकप्रिय ट्रेन मानी जाती है. हर साल कोहरे के कारण इस ट्रेन को रद्द कर दिया जाता है. इस वर्ष भी कोहरे के कारण संचालन में आने वाली समस्या को देखते हुए इस ट्रेन को रद्द करने का फैसला लिया गया है.
सप्ताह में तीन दिन चलती है ट्रेन
बता दें की यह ट्रेन दोनों ओर से सप्ताह में तीन दिन तक चलती है. गाड़ी संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को चलती है. वहींं, वापसी में गाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस मंगलवार बुधवार और शुक्रवार को संचालित होती है.
जाने कबसे कब तक रद्द रहेगी ट्रेन
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि गाड़ी संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दिनांक 2 दिसंबर 2024 से 9 जनवरी 2025 तक रद्द रहेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दिनांक 3 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक नहीं चलेगी.
पहले भी रही है रद्द
बता दें कि स्वर्ण जयंति एक्सप्रेस पहले भी कोहरे के कारण रद्द रही है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पिछले वर्ष भी इस ट्रेन को कोहरे के कारण रद्द किया गया था. यूं कहें तो कोहरे के कारण इस ट्रेन को ठंड के मौसम में परिचालन करने में समस्या आती है. लिहाजा यात्री सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसे रद्द कर दिया जाता है.
Tags: Indian Railways, Jharkhand news, Local18, Palamu news, Train Cancelled
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 12:04 IST