महेशखुट रेलवे स्टेशन
खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में स्थित महेशखूट रेलवे स्टेशन, जो कटिहार-समस्तीपुर रेलखंड पर है, अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हो चुका है. बावजूद इसके, यहां बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव है. यात्रियों को न तो पीने के पानी की सुविधा मिल रही है और न ही सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) की तैनाती है. यात्रियों का कहना है कि यहां यात्रा करना जोखिम भरा और असुविधाजनक हो गया है.
वेंडरों का यात्रियों से दुर्व्यवहार
स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान कई यात्रियों ने अपनी परेशानियां साझा कीं. भागलपुर के यात्री मदन मंडल ने बताया कि स्टेशन पर लगी बैठने की कुर्सियों पर वेंडर उन्हें बैठने नहीं देते. वहीं, विमला देवी ने कहा कि स्टेशन तक पहुंचने के लिए पैदल आना पड़ता है, क्योंकि छोटी गाड़ियां स्टेशन पर नहीं आतीं. इसका कारण वेंडरों द्वारा अवैध वसूली बताया गया.
पीने के पानी और सुरक्षा का अभाव
स्टेशन पर पानी पीने के लिए लगाए गए चापाकल खराब पड़े हैं और नल पूरी तरह से गायब है. इसके अलावा, सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. यात्रियों ने बताया कि आरपीएफ या दूसरी सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती न होने से वे असुरक्षित महसूस करते हैं, खासकर रात में.
ट्रेन लेट होने पर यात्रियों की परेशानी
रात में ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्टेशन के आसपास न तो कोई दुकान है और न ही कोई अन्य सुविधा. इस कारण यात्री डरे-सहमे स्टेशन पर बैठने को मजबूर रहते हैं.
अमृत भारत स्टेशन का दर्जा, पर सुविधाएं नदारद
महेशखूट रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है. इसके बावजूद, यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं सिर्फ सरकारी कागजों तक सीमित हैं. लोकल 18 की ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आया कि यहां एक स्टेशन, एक उत्पाद जैसी योजनाओं का भी कोई प्रभाव नहीं दिखता.
अधिकारियों ने साधी चुप्पी
स्टेशन मास्टर से इस मामले पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने वरीय अधिकारियों का हवाला देते हुए कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वर्तमान में, महेशखूट रेलवे स्टेशन पर केवल टिकट काउंटर की सुविधा उपलब्ध है.
महेशखूट रेलवे स्टेशन, जो अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा है, यात्रियों की समस्याओं का जीता-जागता उदाहरण है. बुनियादी सुविधाओं की कमी और प्रशासनिक उदासीनता यात्रियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हैं. अगर स्थिति में जल्द सुधार नहीं किया गया, तो यह स्टेशन यात्रियों के लिए असुरक्षित और अप्रत्याशित बना रहेगा.
Tags: Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 14:15 IST