धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश में इन दिनों पर्यटन विभाग के होटलों को लेकर खूब चर्चा चल रही है. घाटे में चल रहे HPTDC के 9 होटलों को हाईकोर्ट ने बंद करने के आदेश दिए हैं. इससे वहां काम करने वाले तकरीबन 200 कर्मचारी हैरत में पड़ गए हैं. उनका भविष्य अंधेरे में है क्योंकि कर्मचारियों को विभाग या मैनेजमेंट की तरफ से कोई आदेश नहीं मिला. रविवार को इन होटल्स में सन्नाटा पसरा नजर आया.
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के घाटे में चल रहे 9 होटल 25 नवंबर सोमवार को बंद किए जाने हैं. एचपीटीडीसी के धर्मशाला डिवीजन में आने वाले होटल कुणाल और होटल कश्मीर हाउस के मैनेजर को मैनेजमेंट की तरफ से इन होटलों को खुला या बंद करने के संबंध में कोई ऑर्डर नहीं मिले हैं. इससे स्टाफ परेशान है. बताया जा रहा है कि बंद किए जाने वाले होटल्स की (HPTDC) की ऑनलाइन वेबसाइट पर बुकिंग ओपन है.
यह भी पढे़ंः शादी रचाकर काम करने दुबई गया युवक, वापस आते ही बदल गई पहचान, पत्नी बोली- ये वो नहीं… सच्चाई जान बौखलाई पुलिस
होटल कुणाल में रविवार को एक भी रूम बुक नहीं हुआ, लेकिन 29 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर तक रूम बुक हैं. तो वहीं, कश्मीर हाउस में 26 नवबंर से एडवांस बुकिंग है. ऐसे में स्टाफ असमंजस में पड़ गया है कि एडवांस बुकिंग का क्या किया जाएगा. HPTDC के धर्मशाला डिवीजन के एरिया जनरल मैनेजर कैलाश ठाकुर ने बताया कि अभी तक हेड ऑफिस से इन यूनिट को बंद या खुला रखने के संबंध में कोई ऑर्डर नहीं मिला. प्रदेश हाई कोर्ट के फैसले का मैसेज भी वॉट्सऐप से ही मिला. जब तक हेड आफिस से कोई ऑर्डर नहीं मिलते, तब तक यूनिट के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सकता.
बता दें कि, हाईकोर्ट ने एचपीटीडीसी के 9 होटलों को 25 नवंबर से बंद करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि ऐसा इसलिए करना जरूरी है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि पर्यटन निगम इन सफेद हाथियों के रखरखाव में सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी न हो. वहीं, वकील ओपी गोयल का कहना है कि हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार 25 नवंबर दोपहर 12 बजे के बाद कोई नई बुकिंग या पर्यटक को कमरा किराए पर नहीं दिया जा सकता. क्योंकि कोर्ट ने होटल्स बंद करने का आदेश दिया है.
Tags: Himachal news, Himachal pradesh, Shimla Hotel
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 11:58 IST