Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 20, 2025, 23:03 IST
Rabi crops tips : इस फसल के लिए पानी अधिक नहीं चाहिए, इसलिए समय अंतराल पर ही करें सिंचाई.
गेहूं की खेती
चंदौली. खेती-किसान काफी देखभाल मांगती है. समय पर सिंचाई और खाद लगाना इसके जरूरी कामों में शामिल है. रबी फसलों का मौसम चल रहा है. हमारे यहां अधिकतर किसान प्रकृति पर निर्भर हैं. पिछले दिनों हुई हल्की बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान आई थी, लेकिन जिन क्षेत्रों में वर्षा नहीं हुई वहां के किसान मायूस दिखे. लोकल 18 ने इस बारे में कुछ किसानों से बातचीत की. किसान शोभनाथ यादव कहते हैं कि उनके क्षेत्र में कम बारिश हुई है. सिंचाई के लिए नहर में पर्याप्त मात्रा में पानी है, इसलिए ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. किसान शोभनाथ ने रबी फसलों के बारे में टिप्स भी दिएं.
शोभनाथ के अनुसार, उचित मात्रा में और समय पर खाद का छिड़काव हो तो फसल की पैदावार अच्छी होती है. जिंक-यूरिया का छिड़काव करने के बाद ही सिंचाई करना चाहिए, ताकि यह खाद अच्छे तरीके से फसलों को पोषण दे सके. जिन किसानों के पास समय नहीं रहता है या समय पर खाद नहीं मिलती है तो सिंचाई के बाद भी इसका छिड़काव कर सकते हैं.
अंतराल जरूरी
किसान शोभनाथ कहते हैं कि रबी फसल की बुवाई ठंड के मौसम में की जाती है. खेतों में नमी बरकरार रहने पर सिर्फ एक बार ही सिंचाई करनी चाहिए. धूप हो जाने पर 20 दिन बाद दोबारा सिंचाई करना जरूरी हो जाता है. रबी फसल के लिए पानी अधिक नहीं चाहिए, इसलिए समय अंतराल पर ही फसलों को पानी दें.
नहीं मिलता लाभ
किसान पप्पू यादव कहते हैं कि यहां के किसान पुरानी पद्धति से खेती कर रहे हैं. कृषि विभाग की तरफ से कोई सुझाव नहीं दिया जाता है. फसलों में कोई बीमारी लगने पर दवा दुकानदार की सलाह पर कीटनाशक खरीदे जा रहे हैं. जबकि किसानों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए हर जिले में कृषि कर्मी नियुक्त हैं.
Location :
Chandauli,Uttar Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 23:03 IST
समय पर सिंचाई और खाद का छिड़काव, जानें रबी फसलों के लिए कितना जरूरी