Samastipur: समस्तीपुर में बड़ा नाव हादसा, गंगा नदी में शिक्षकों से भरी नाव टापू से टकराई, कई को लगी चोट
/
/
/
Samastipur: समस्तीपुर में बड़ा नाव हादसा, गंगा नदी में शिक्षकों से भरी नाव टापू से टकराई, कई को लगी चोट
समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर में गंगा नदी में शिक्षकों से भरी नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. बताया जा रहा है कि रसलपुर घाट से गंगा पार जाने के दौरान गंगा नदी में नाव दुर्घटना का शिकार हो गयी. जानकारी के अनुसार नदी में घने कुहासे के कारण नाव टापू से टकराई गयी. बता दें, दर्जनों शिक्षक सलपुर घाट से गंगा पार ड्यूटी करने के लिए रोज जाते हैं. इसी दौरान आज भी शिक्षक ड्यूटी करने जा रहे थे. तभी नाव टापू से जा टकराई, जिस वजह से हादसा हो गया. इस घटना में कई शिक्षकों को चोट लगी है.
बता दें, समस्तीपुर के मोहनपुर प्रखंड इलाके में रसलपुर गंगा घाट से गंगा के उस पार समस्तीपुर जिले के धरनी पट्टी सरसावा हरदासपुर और अन्य विद्यालय में काम करने वाले शिक्षक नाव से जा रहे थे. इसी दौरान नाव घना ने कुहासा होने के कारण एक टापू से टकरा गई. इस नाव पर करीब 25 से 30 शिक्षक सवार थे. वहीं नाव पर ही उनकी बाइक भी थी टापू से टकराने के कारण सभी बाइक गिर गए और इसमें कई शिक्षकों को चोट भी आई है.
बताया जा रहा है कि एक महिला शिक्षक के पैर में भी गंभीर चोट लगी है. इस पूरे मामले की जानकारी नाव पर सवार शिक्षकों ने ही किसी तरह से दी. बता दें, रसलपुर गंगा घाट से उसे पर समस्तीपुर जिले के क्षेत्र में स्थित विद्यालय जाने के लिए दूसरा कोई रास्ता नहीं है. ठंड के मौसम में घना कुहासा होने के कारण शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शिक्षक जान जोखिम में डालकर हर रोज नाव से विद्यालय पहुंचते हैं. दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद नाव को शिक्षकों ने ही मिलकर ठीक किया और फिर दोबारा उस पर बैठकर गंगापार पहुंचे.
Tags: Bihar News Live, Bihar quality today, Boat Accident, School by boat
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 10:52 IST