Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 03, 2025, 16:33 IST
Chief Minister Entrepreneur Scheme: बिहार सरकार की ये योजना युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. छपरा के युवा अब खुद का कारोबार शुरू कर लोगों को रोजगार दे रहे हैं.
कारोबार शुरू करने के बाद अब दे रहे हैं दूसरो को रोजगार
हाइलाइट्स
- रवि शंकर चौबे ने 10 लाख का लोन लेकर उद्योग शुरू किया.
- उनके उद्योग से 10 लोगों को रोजगार मिला.
- बिहार सरकार की योजनाओं से पलायन पर रोक लगी.
छपरा. बिहार की बेरोजगारी खत्म करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसका लाभ युवा ले रहे हैं, और उस योजना के तहत अपना उद्योग धंधा कर रहे हैं. जिस उद्योग में वह कई लोगों को रोजगार भी देने का काम कर रहे हैं. इस योजना से जो लोग नौकरी के लिए पलायन कर रहे हैं, उस पलायन पर भी रोक लग रही है. यह सरकार की योजना कहीं ना कहीं देखा जाए तो काफी कारगर साबित हो रही है. खासकर युवाओं के लिए काफी लाभदायक है.
सारण जिले में भी सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लोन लेकर अपना उद्योग लगाया है, और उसमें कई लोगों को रोजगार भी देने का काम किया है. उन्हीं में से एक है सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत मौजपुर गांव निवासी रवि शंकर चौबे, जो ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद बेरोजगार बैठे थे. पेपर पढ़ने के दौरान उन्हें मुख्यमंत्री योजना के संबंध में जानकारी मिली, जिसको लेकर उन्होंने कागजी कार्रवाई की और उन्हें 10 लाख का लोन मिल गया.
घर पर लगाया उद्योग
लोकल 18 से रविशंकर चौबे ने बताया कि ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में थे. बिहार में बहुत बेरोजगारी है, जिस वजह से दूसरे जगहों पर नौकरी की तलाश में जाना पड़ता है, लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री की एक योजना आई, जिसके बारे में पूरी जानकारी लेकर लोन के लिए अप्लाई कर दिया. लोन मिल जाने के बाद मैंने अपना उद्योग लगाया. जिसमें आज हमने 10 लोगों को रोजगार भी दिया है. उन्होंने बताया कि मेरे पास खिलाड़ी का ड्रेस, स्कूली ड्रेस, टी शर्ट लोअर, ट्रैक सूट इत्यादि तैयार होता है. जो छपरा के सभी मार्केट में सेल किया जाता है. इसके अलावा बड़े-बड़े मार्ट में भी हमारा माल सेल हो रहा है. मैंने अपने गांव मौजमपुर में ही अपने घर पर उद्योग लगाया है.
Location :
Chapra,Saran,Bihar
First Published :
February 03, 2025, 16:33 IST