Last Updated:February 03, 2025, 18:57 IST
कांग्रेस नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. दावा किया कि सीएजी रिपोर्ट में शीशमहल और शराब घोटाले का जिक्र है. चुनाव नतीजों के बाद जब फाइल खुलेगी तो राज बाहर आएगा.
हाइलाइट्स
- अजय माकन का अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला.
- अजय माकन ने कहा-जिस सीएजी रिपोर्ट से हमें घेरते थे, वही दबाकर बैठ गए.
- माकन का दावा-सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि शराब घोटाले में गड़बड़ी तो हुई.
आम आदमी पार्टी से दोस्ती टूटने के बाद कांग्रेस अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हमलावर हैं. राहुल गांधी कई बार उन्हें करप्ट बता चुके हैं. अब राहुल गांधी के खास अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने ऐसी-ऐसी चीजें की हैं, जब चुनाव नतीजों के बाद फाइल खुलेगी तो राज उजागर होगा.
एएनआई के साथ बातचीत में अजय माकन ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट अभी आई है, जिसे दबाकर वे बैठे हुए थे. सीएजी रिपोर्ट स्पष्ट रूप से बताती है कि यह भ्रष्टाचार कैसे हुआ. यह ‘शीशमहल’ के बारे में बताती है. यह शराब घोटाले के बारे में बताती है. यह कुछ ऐसा है जो अभी हुआ है और जिसने सभी की आंखें खोल दी हैं. मुझे लगता है कि सीएजी रिपोर्ट एक नया डेवलपमेंट है. यह हमारे लिए खास इसलिए भी है, क्योंकि इसी सीएजी रिपोर्ट को आधार बनाकर अरविंद केजरीवाल शीला दीक्षित पर हमला करते थे. अब यही सीएजी रिपोर्ट आम आदमी पार्टी सरकार की गलतियों राज खोलेगी.
इतने महीनों का इंतजार क्यों
माकन से जब पूछा गया कि कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए यही वक्त क्यों चुना? इतने महीनों तक इंतजार क्यों किया? इस पर माकन ने कहा, आप इसे व्यक्तिगत हमला क्यों कह रहे हैं?हम मुद्दों की बात कर रहे हैं. हम जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों की बात कर रहे हैं, इसलिए यह व्यक्तिगत हमला नहीं है. जब हम भ्रष्टाचार की बात करते हैं, तो आप कह सकते हैं कि यह केजरीवाल या मनीष सिसोदिया पर व्यक्तिगत हमला है क्योंकि वे भ्रष्टाचार में शामिल थे. सुप्रीम कोर्ट ने भी, केजरीवाल को जमानत देते समय, उन्हें निर्दोष नहीं ठहराया.
सुप्रीम कोर्ट ने भी माना, कुछ तो गलत हुआ
अजय माकन ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने विशेष रूप से कहा कि अरविंद केजरीवाल सचिवालय भवन में प्रवेश नहीं कर सकते. वह किसी अधिकारी को नहीं बुला सकते. वह किसी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते. इसका साफ मतलब है कि सुप्रीम कोर्ट भी शुरुआती तौर पर ये मानता है कि कुछ तो गलत हुआ है. इसलिए यह व्यक्तिगत हमला नहीं है और सोचिए एक पार्टी जो भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बनाई गई थी, जो लोकपाल बिल लाने के लिए बनाई गई थी, उस पार्टी के नेता खुद रिश्वत लेते हुए और चुनावों में भ्रष्टाचार का पैसा खर्च करते हुए पकड़े गए हैं. यह बहुत अजीब है और यही हम बात कर रहे हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 18:57 IST