छत्रपती संभाजी नगर: रबी सीजन शुरू हो गया है. इस दौरान किसान अपनी खेतों में विभिन्न फसलें उगा रहे हैं. इनमें से कई किसान गेहूं की खेती भी कर रहे हैं. तो क्या आप भी गेहूं उगा रहे हैं? तो आपको गेहूं की खेती किस विधि से करनी चाहिए? और किस इंटरक्रॉप का चुनाव करना चाहिए, ताकि आपको ज्यादा मुनाफा मिल सके? इस विषय पर डॉक्टर निलेश मस्के ने हमें जानकारी दी है.
रबी सीजन और गेहूं की खेती
रबी सीजन अब शुरू हो चुका है और 15 नवंबर भी बीत चुका है. अब कई किसान गेहूं की खेती में जुटे हुए हैं. सभी किसान गेहूं की खेती कर रहे हैं, लेकिन इसका उत्पादन बढ़ाने के लिए कौन सी किस्म का चयन करना चाहिए? डॉक्टर मस्के ने सलाह दी कि आप बेहतर किस्मों का चयन करें. आप सरबत्ती या अन्य अच्छी किस्मों का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप सरबत्ती गेहूं उगाते हैं, तो आपको अच्छा उत्पादन मिलेगा, यहां तक कि अगर आप इसे छह से सात बार पानी भी दें, तो भी यह किस्म बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है.
सिंचाई और बीज की मात्रा
सारबत्ती गेहूं की बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर 75 से 100 किलोग्राम बीज का उपयोग करना चाहिए. लेकिन अगर आप दिसंबर में बुवाई करते हैं, तो आपको प्रति हेक्टेयर 100 से 150 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होगी.
इंटरक्रॉपिंग के फायदे
अगर आप गेहूं के साथ इंटरक्रॉप लेना चाहते हैं, तो सरसों की खेती कर सकते हैं. सरसों को गेहूं के साथ उगाने से आपको अच्छा मुनाफा मिलता है और दोहरा लाभ भी होता है. बाजार में सरसों की अच्छी कीमत मिलती है, जिससे आपको बेहतर आय प्राप्त हो सकती है. डॉक्टर निलेश मस्के ने बताया कि आपको सही विधि से खेती करनी चाहिए, ताकि आप अच्छे लाभ प्राप्त कर सकें.
सही विधि से खेती करने की सलाह
इसलिए आपको गेहूं की खेती इस तरह करनी चाहिए और उसमें सरसों को इंटरक्रॉप के रूप में उगाना चाहिए. इसके अलावा, हमेशा सही सलाह लेकर ही बुवाई करें, ताकि आपको खेती से अधिक लाभ मिल सके.
Tags: Kisan, Local18, Special Project, Wheat crop
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 18:17 IST