Tulsi Plant Winter Care: सर्दी के मौसम में जैसे ही पश्चिम की हवा चलना शुरू होती है, लोग ही नहीं, पौधे भी बीमार पड़ने लगते हैं. खासकर तुलसी(holy basil plant) जैसे नाजुक पौधे, जो गर्मी और हल्की धूप में अच्छे से बढ़ते हैं, इस मौसम में इन्हें अधिक देखभाल की जरूरत पड़ती है. ठंडे मौसम में तुलसी का पौधा अक्सर सूखा, मुरझाया हुआ और कमजोर सा हो जाता है. कई बार इसका विकास तो रुकता ही है, देखभाल के अभाव में ये मर भी जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप तुलसी के पौधे की सही देखभाल करें, जिससे यह सर्दियों में भी हरा-भरा और हेल्दी रहे.
सर्दी के मौसम में तुलसी के पौधे की ऐसे करें देखभाल (How to support Tulsi works from cold)-
सही स्थान पर रखें-
सर्दी के दिनों में इस पौधे की जगह बदल दें और कहीं ऐसे स्थान पर रखें, जहां हल्की धूप मिलती हो. अगर आपके पास ऐसी जगह नहीं है तो आप इसे खिड़की के पास रख सकते हैं, जहां रोशनी कुछ समय के लिए आती हो. ऐसी जगह पर बिल्कुल न रखें जहां डायरेक्ट ठंडी हवा आती हो.
ऐसे दें पानी-
सर्दियों में तुलसी को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. अधिक पानी देने से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं. इसलिए, बेहतर होगा कि आप इसकी मिट्टी को थोड़ी सूखी रखें और बहुत सूखी हो तो हल्का सा पानी दे दें.
ठंड से बचाएं-
ठंड में तुलसी का पौधा घर के अंदर रखना ही सबसे अच्छा होता है. अगर आप इसे बाहर रखते हैं, तो रात को इसे किसी चीज से ढंक दें. अधिक ठंड के कारण इसका विकास रुक सकता है और ये मर भी सकता है.
इसे भी पढ़ें:गमले में बीज से उगाना है धनिये का पौधा? फॉलो करें पूरा प्रोसेस, हफ्तेभर में होंगे अंकुरित, रहेंगे हरे-भरे
न दें खाद-
सर्दियों में तुलसी के पौधे सुप्तावस्था में चले जाते हैं. ऐसे में अगर आप इनमें भरकर खाद देंगे तो ये खाद तो बर्बाद होंगे ही, पौधे भी जल सकते हैं. इसलिए दिसंबर जनवरी में खाद न दें तो भी कुछ परेशानी नहीं होगी.
सर्दियों में तुलसी की देखभाल थोड़ी अलग होती है. लेकिन सही तरीके से देखभाल करने से यह पौधा सर्दी में भी हरा-भरा रह सकता है.
Tags: Tips and Tricks, Winter Session
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 18:25 IST