सर्दियों में बर्तन धोते हुए कंपकंपाते हैं हाथ, तो यहां जानिए इस काम को कैसे बनाएं आसान

4 hours ago 1

Kitchen Hacks: मौसम ठंडा होने लगता है तो टंकी का पानी भी ठंडा हो जाता है. अगर मोटर चलाकर भी पानी लिया जाए तो पानी इतना ठंडा तो होता ही है जितने में हाथ कंपंकपाने लगते हैं. ऐसे में घर के काम करने में महिलाओं को खासा दिक्कत होती है. कपड़े और बर्तन धोना (Washing Dishes) भी ऐसे ही काम हैं जो सर्दियों में बेहद मुश्किल लगने लगते हैं. खासकर बात जब इस बर्फीले पानी में बर्तन धोने की आती है तो सोचकर ही हाथ थरथराने लगते हैं. लेकिन, कुछ ऐसे हैक्स भी हैं जिन्हें ध्यान में रखा जाए तो बर्तन धोने के काम को सर्दियों में आसान बनाया जा सकता है. इससे आपको ज्यादा जद्दोजहद भी नहीं करनी पड़ेगी और यह काम आपको जी का जंजाल भी नहीं लगेगा.

खांसी और जुकाम से राहत पानी है तो चाय में मिलाकर पी लें यह एक चीज, दिक्कत से मिल जाएगी राहत

सर्दियों में किस तरह धोएं बर्तन | How Wash Dishes In Winter

भिगोकर रखें बर्तन 

बर्तन धोने का काम जल्दी से खत्म हो जाए इसके लिए चिकनाई और सब्जी वाले बर्तनों को पानी में भिगोकर रखें. घर के सदस्य जैसे ही खाना खाकर उठते हैं वैसे ही उनके बर्तनों में पानी डालकर रख दें. इसके बाद जब बर्तन धोएंगी तो बर्तनों की गंदगी जल्दी से निकल जाएगी और बहुत देर तक पानी में हाथ नहीं रखने पड़ेंगे. 

गीजर से ले लें पानी 

बहुत ज्यादा ना सही लेकिन अगर एक बाल्टी गर्म पानी (Hot Water) को ठंडे पानी के साथ मिलाकर बर्तन धोए जाएं तो पानी बर्फ जैसा नहीं लगता और बर्तन भी आसानी से साफ होने लगते हैं. इसके अलावा, बहते पानी से बर्तन धोने के बजाय पुराने तरीके से साइड में टब रखकर बर्तन धोए जा सकते हैं. 

हैंडल वाले ब्रश का करें इस्तेमाल 

पानी में ज्यादा देर तक हाथ ना जम जाएं इसके लिए हैंडल वाले ब्रश से बर्तन धोए जा सकते हैं. आप ब्रश में साबुन लगाकर बर्तन घिस सकते हैं और फिर धड़ाधड़ बर्तन धोकर काम खत्म कर सकते हैं. 

साइज के हिसाब से बांटे बर्तन 

पहले बड़े बर्तन धोकर हटा लें और फिर जल्दी से छोटे बर्तनों को धोएं. बर्तन (Utensils) मिक्स करके धोने पर समय ज्यादा लगता है और सिंक में बर्तनों का पहाड़ बनना शुरू हो जाता है. इससे बेहतर बर्तनों को दो हिस्सों में बांटकर धोना ज्यादा फायदेमंद होता है. 

पहन सकते हैं ग्लव्स 

बाजार में बर्तन धोने के ग्लव्स मिलते हैं जिन्हें खरीदकर उनका इस्तेमाल किया जा सकता है. ग्लव्स से बर्तन धोना आसान तो होता ही है, साथ ही इससे हाथों में ठंडा पानी नहीं लगता, हाथ ड्राई नहीं होते, ठंड से कंपकंपाते नहीं हैं और साथ ही बर्तन या जूने से लगकर कटते-फटते नहीं हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article