Washing Utensils Tips In Winter: सर्दियों में लोगों को ठंडे पानी से काम करने का मन नहीं करता है. सबसे बुरा तब लगता है जब खूब सारा बर्तन धुलना पड़े. इस मौसम बर्तन धुलने का मतलब है लगातार ठंडे पानी में हाथ रहना. कई लोगों को इससे सर्दी-जुकाम भी हो जाता है और मजबूरी में बीमार रहकर भी काम करना पड़ता है. इससे बचने के लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे…
दस्ताने का उपयोग कर सकते हैं
अगर आपको बर्तन धोते समय बहुत अधिक ठंड लगती है तो आप दस्तानों का भी उपयोग कर सकते हैं. दस्ताने आपके हाथों को ठंडे पानी से बचाने में मदद करेंगे. अच्छे रिजल्ट पाने के लिए आपको गुड क्वालिटी के दस्तानों को खरीदने पड़ेंगे. ये दस्ताने आपको ठंडे पानी को महसूस नहीं होने देंगे. ये दस्ताने रबड़ से बने होते हैं.
गर्म पानी का करें इस्तेमाल
आप चाहें तो बर्तन धोने के लिए ठंडे पानी की जगह गर्म पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एक टब में गर्म पानी भरना होगा. अब सभी गंदे बर्तनों को इस टब में डाल दें. अब इस टब में नमक या बेकिंग सोडा या नींबू भी मिला सकते हैं. इस मिश्रण में बर्तनों को कुछ मिनटों के लिए भिगोने से बर्तनों पर लगी गंदगी और ग्रीस अपने आप साफ हो जाएगी. इस ट्रिक को अपनाने से कुछ ही मिनटों में सारे बर्तन साफ हो जाएंगे.
बर्तनों का ढेर न लगाएं
सिंक में बर्तनों का ढेर न लगाएं. छोटे और बड़े बर्तनों को एक साथ धोने की कोशिश करें और बर्तनों का उपयोग कम से कम करें. धोने योग्य बर्तनों को तुरंत सादे पानी से साफ करें. अत्यधिक गंदे बर्तनों को धोने के लिए गर्म पानी का ही यूज करें.
Tags: Tips and Tricks, Winter season
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 15:03 IST