गेहूं की बुआई
झुंझुनूं:- खरीफ की फसल की कटाई अभी हो चुकी है. किसानों के द्वारा खरीफ की फसल निकालकर बाजारों में बेची भी जा रही है. अभी रबी की फसल की बुवाई का समय है. किसान गेहूं, चना, जौ, सरसों की बुवाई कर रहे हैं. अब किसानों में गेहूं की बुवाई के सही समय की जानकारी के अभाव में या तो वे गेहूं को पहले बो देते हैं या फिर बुवाई का समय निकल जाने के बाद में इसकी बुवाई करते हैं. उसमें अच्छी पैदावार नहीं हो पाती, जिसका खामियाजा हर समय किसानों को उठाना पड़ता है.
गेहूं की फसल की बुवाई के बारे में जानकारी देते हुए सहायक उपनिदेशक कृषि विभाग के पद पर कार्यरत सविता ने लोकल 18 को बताया कि रबी की फसल में गेहूं की बुवाई के लिए सबसे उचित समय यही है. इस समय किसान गेहूं की फसल की बुवाई कर सकते हैं. समय के साथ ही किसानों को गेहूं की अच्छी फसल का चुनाव करना भी बहुत ही आवश्यक है, ताकि किसान अच्छी व गुणवत्ता वाली फसल पैदावार कर सकें.
गेहूं की ये है सारी वैरायटी
गेहूं की अच्छी किस्म के बारे में जानकारी देते हुए किशनलाल मिल ने, जो की एक खाद बीज विक्रेता हैं और पिछले 40 साल से खाद बीज का काम कर रहे हैं, बताया कि सरकार द्वारा प्रमाणित तीन किस्म जीन में RAJ 1442,RAJ3078, ws 343, ws 711 है, जिनको सरकार के द्वारा तैयार किया जाता है. वह किसानों को बुवाई के लिए यह बीज उपलब्ध करवाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें:- Bharatpur News: भागे अपराधी के इज्जत का फालूदा! पुलिस ने पकड़ने पर रख दिया ऐसा इनाम, हंसी उड़ा रहे लोग
बाजार में इतने रुपए किलो
इन बीजों की पैदावार के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह गेहूं का बीज 12 क्विंटल पर बीघा से लेकर 15 बीघा क्वींटल तक किसन को उपज देता है. इन किस्म की कीमत के बारे में जानकारी देते हुए किशन लाल ने Local 18 को आगे बताया कि यह 40 से 45 रुपए पर किलो के हिसाब से किसान को बुवाई के लिए मिल जाती है. इन बीजों की पैकिंग अलग-अलग थैलों में हुई होती है. उनकी 2 किलो से लेकर के 20 किलो तक की पैकिंग किसानों को आसानी से मिल जाती है. किसान को जमीन को थोड़ा-सा गिला रखकर गेहूं की बुवाई करनी चाहिए. वह गेहूं की बुवाई का सबसे उचित समय 15 से लेकर 30 नवंबर तक होता है.
Tags: Agriculture, Jhunjhunu news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 17:45 IST