नैनीताल में बच्चों में बढ़ रहा है कोल्ड डायरिया
नैनीताल: उत्तराखंड की सरोवर नगरी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. बढ़ती ठंड के कारण बीडी पाण्डे जिला अस्पताल में कोल्ड डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. साथ ही अस्थमा, बीपी और हार्ट के मरीजों की परेशानी भी बढ़ने लगी है. बच्चों में कोल्ड डायरिया के केस ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में रोजाना कोल्ड डायरिया के कई केस अस्पताल पहुंच रहे हैं. नैनीताल के इस अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ रविन्द्र सिंह मेर बताते हैं कि नैनीताल में ठंड बढ़ चुकी है ऐसे में बच्चों में भी वायरल फैल रहा है.
खासतौर पर बच्चे आते हैं चपेट में
डॉक्टर मेर बताते हैं कि आजकल बच्चों को सर्दी, खांसी, जुकाम, उल्टी, दस्त हो रहे हैं. इस वायरल को ही कोल्ड डायरिया कहा जाता है, यह बच्चों में फैलता है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में हर दिन लगभग 60 से 70 ओपीडी अस्पताल में आ रही हैं. इनमें से लगभग 40 से 50 प्रतिशत कोल्ड डायरिया के केस हैं. डॉक्टर मेर बताते हैं कि कोल्ड डायरिया के साथ ही बच्चों में ठंड से निमोनिया भी हो रहा है. ऐसे में ठंड के इस मौसम में कुछ सावधानियां बरतने से इस बीमारी से बच्चों को बचाया जा सकता है.
ऐसे करें बचाव
बढ़ती ठंड और कोल्ड डायरिया के बढ़ते मामलों को लेकर डॉक्टर मेर बताते हैं कि कोल्ड डायरिया एक तरह का वायरल है, जो बच्चों में फैलता है. इसके शुरुआती लक्षण सर्दी, जुकाम, खांसी, हल्का बुखार, उल्टी दस्त हैं. अगर इनमें से कोई लक्षण बच्चे को दिखे तो डॉक्टर को दिखाना चाहिए. इस वायरल से घबराना नहीं चाहिए. यह खुद ही ठीक हो जाता है. बस बच्चे के खान-पान का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. बच्चे को डॉक्टर की सलाह पर ही दवा देनी चाहिए. बच्चों को कफ सिरप नहीं पिलाना चाहिए.
Tags: Health, Local18, Nainital news, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 13:37 IST