यूपी में आरोपित के घर पर कार्रवाई करती गोपालगंज की पुलिस
गोपालगंज:- ‘कहां-कहां जाओगे, हम वहीं चले आएंगे, जरूरत पड़ी तो बॉर्डर पार कर जाएंगे. फिर भी नहीं आए, तो तुम्हारे घर के खिड़की और दरवाजे को उखाड़ लायेंगे’. गोपालगंज पुलिस का यही कहना है और यही कहते हुए गोपालगंज की पुलिस यूपी में घुस गई और आरोपी के घर के खिड़की और दरवाजे को उखाड़ दिया और साथ लेकर चली आई. पूरा मामला जानेंगे, तो आप भी हैरान हो जाएंगे.
जानिए पूरा मामला
गोपालगंज के थावे थाना में 2 जुलाई 2020 को हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में कांड संख्या 113/20 दर्ज हुआ था. मामले की जांच के क्रम में यूपी के देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के सिरसिया बाबू भवानी छापर गांव के रहने वाले नसरुद्दीन अंसारी का पुत्र लड्डू मियां उर्फ तैयब अंसारी का नाम आया. इसके बाद अप्राथमिकी अभियुक्त के रूप में पुलिस इसकी तलाश करने लगी.
लगातार छापेमारी के बाद जब आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया. इसके बावजूद भी जब वह आत्मसमर्पण नहीं किया, तो कोर्ट के आदेश पर पुलिस यूपी पहुंची और वहां के स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपित के घर की कुर्की जब्ती कर ली. इस दौरान आरोपित के घर के दरवाजे को तोड़ा गया, साथ ही अन्य समान जब्त कर पुलिस ले आई.
ये भी पढ़ें:- बैग लेकर कॉलेज पहुंची दो लड़कियां, पढ़ने के बजाय करने लगीं ये काम, प्रिंसिपल की पड़ी नजर तो…!
फरार आरोपितों पर पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई
अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज पुलिस काफी एक्टिव है. कई अपराधियों पर इनाम घोषित कर दिया गया है. कुछ मामलों के आरोपितों के घर पर कोर्ट के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया जा रहा है. इसके बावजूद भी आरोपित कोर्ट में सरेंडर नहीं कर रहे हैं, तो पुलिस कोर्ट के आदेश पर आराेपितों के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रही है.
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj Police, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 08:01 IST