दिल्ली-एनसीआर में एक तरफ ठंड बढ़ने लगी है। वहीं दूसरी तरफ वायु प्रदूषण भी लोगों को दम घोंट रही है। इस बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता ने थोड़ी सुधार देखने को मिली है। इस कारण दिल्ली की आबोहवा थोड़ी बेहतर हो गई है। नतीजतन आज सुबह दिल्ली का औसतन एक्यूआई 302 दर्ज किया गया है। बता दें कि आज लगातार 5वां दिन है जब दिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। इसी के साथ दिल्ली में ठंड बढ़ने लगी है। दिल्ली में इस मौसम की दूसरी सबसे ठंड रात गुरुवार को दर्ज की गई। बता दें कि दिल्ली में ग्रैप 4 को लागू करने के बाद अब वायु प्रदूषण में थोड़ी कमी दिखने लगी है।
कहां कितना है एक्यूआई?
दिल्ली के मुंडका में एक्यूआई 364, आनंद विहार में 357, जहांगीरपुरी में 354, शादीपुर में 351, बवाना में 341, द्वारका में 332, नेहरु नगर में 331, वजीरपुर में 330, विवेक विहार में 328 और अशोक विहार में 318 एक्यूआई दर्ज किया गया है, जो कि बेहद खराब श्रेणी की वायु गुणवत्ता को दर्शाता है। बता दें कि दिल्ली में बीते दिनों एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया था। इस कारण सबसे पहले दिल्ली में ग्रैप 3 को और फिर बाद में ग्रैप 4 को लागू किया गया। इसके तहत दिल्ली में निर्माण कार्यों को बंद कर दिया गया और बीएस 4 वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जाने लगी।
गंदी हवा छीन रहा जीवन के कई साल
हर साल ठंड के मौसम में दिल्ली का एक्यूआई बद से बदतर की स्थिति में चला जाता है। ऐसे में ठंड के मौसम में वायु प्रदूषण के बीच इस तरह की बातें होने लगती है कि दिल्ली की हवा में एक दिन सांस लेना कितना घातक है। एक्सपर्ट्स की मानें तो दिल्ली की हवा में सांस लेना लोगों के जीवन के 12 साल उनसे छीन रही है। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिल्ली की हवा में एक दिन सांस लेना मतलब 10 सिगरेट पीने बराबर धुएं को अंदर लेना है। ऐसे में वायु प्रदूषण के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का और सांस लेने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।