खंडवा में आज आतंकवाद को लेकर निकलेगा मसाल मार्च, टी राजा समेत ये दिग्गज करेंगे यात्रा की शुरुआत
खंडवा शहर में जगह जगह लग रहे पोस्टर
खंडवा, सावन : खंडवा में आतंकवाद के खिलाफ आज यानी 28 नंवबर मशाल मार्च निकाला जाएगा, जिसमें हैदराबाद के विधायक टी राजा और दिल्ली सुप्रीम कोर्ट की वकील नाजिया ईलाई शामिल होंगी. यह कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति वीर युवा मंच द्वारा आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया कि 28 नवंबर खंडवा शहर के लिए काला अध्याय है, जब सिमी के नई पीढ़ी को यहां के कुछ अराजक तत्वों ने बढ़ावा दिया था. इसके बाद शहर में कई घटनाएं हुईं, जिनमें एटीएम जवानों की हत्या भी शामिल है.
कार्यक्रम संरक्षक अशोक ने दी जानकारी
पालीवाल ने बताया कि खंडवा के युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ मशाल पकड़ी है और शहर में शांति की स्थापना हुई है. उन्होंने कहा कि यह आतंकी कोई व्यक्ति नहीं विचार धारा है, जो देश भर में फैली हुई है. उन्होंने आगे बताया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए युवाओं को जागरूक करना जरूरी है. इस कार्यक्रम को लेकर गांव-गांव में बैठकों का दौर भी किया गया है.
यह रहेगा खास
राष्ट्रभक्ति वीर युवा मंच के युवाओं ने सोमवार को बैठक की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लिया.इस कार्यक्रम में हैदराबाद के विधायक टी राजा और दिल्ली सुप्रीम कोर्ट की वकील नाजिया ईलाई शामिल होंगी. यह कार्यक्रम खंडवा के बड़ाबम चौक पर आयोजित किया जाएगा.
Tags: Khandwa news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 09:52 IST