News 18
नीरज राज/बस्ती: यूपी के बस्ती जिले में प्याज की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें उद्यान विभाग के तरफ से मुफ्त बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. किसानों को बीज पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा है. बस्ती जनपद में प्याज की खेती के लिए 100 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त है. जिसमें 80 हेक्टेयर सामान्य और 20 हेक्टेयर अनुसूचित है. किसान उद्यान विभाग से मुफ्त बीज लेकर प्याज की खेती कर लाखों कमा सकते हैं.
कौन सी प्रजाति की दी जा रही बीज
उद्यान विभाग योजना प्रभारी भानु प्रताप त्रिपाठी लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि इस बार प्याज की प्रजाति भीम शक्ती बीज का वितरण हो रहा है, जो एनएचआरडीएफ से प्रमाणित है. इस इस बीज की विशेषता यह है कि यह आकार में मध्यम वर्गीय होता है, जिसके कारण इसमें जल्दी सड़न नहीं होता है. इसका स्टोरेज आप लंबे समय तक कर सकते हैं. जिससे जब बाजार में भाव तेज हो, तब इसे बेच किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
इस बीज को लेने के लिए कैसे करें आवेदन
भानु प्रताप त्रिपाठी बताते हैं कि इस बीज को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले उद्यान विभाग के वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए आप कार्यालय समय पर आकर कार्यालय में पंजीकरण करवा सकते हैं, जो बिल्कुल निशुल्क है या नजदीकी जन सेवा केंद्र पर संपर्क कर आवेदन करवा सकते हैं.
क्या-क्या लगेंगे दस्तावेज
भानु प्रताप त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. इन दस्तावेजों के साथ आवेदन करने पर किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
क्या बताया योजना प्रभारी ने
जिला उद्यान योजना प्रभारी भानु प्रताप त्रिपाठी ने लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि प्याज की खेती करने के लिए उद्यान विभाग से संपर्क कर बीज ले सकते हैं. भीम शक्ति प्रजाति की यह प्याज 90 से 120 दिन में तैयार होता है. इस प्याज का आकार मध्यम वर्गीय होने के कारण यह लंबे समय तक सड़ता नहीं है. बस्ती जनपद में 100 हक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ‘पहले आओ पहले पाओ’ आधार पर किसानों का चयन किया जाएगा. इस योजना में चयनित किसानों को प्रति हेक्टेयर करीब ₹12000 का अनुदान बीज के रूप में दिया जाएगा.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 12:03 IST