पटना. बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही की शुरुआत के साथ ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद ने सीएम नीतीश के नल जल योजना पर सवाल उठाए हैं. पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने नल जल योजना पर सवाल उठाए हुए कहा कि यह योजना सही तरीके से काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि 70 फीसदी इलाकों में नल का जल बंद होने की स्थिति में है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के इस सवाल पर पीएचईडी मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि अगले पांच साल में सभी इलाकों में नल जल योजना के तहत लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा. वहीं सदन की कार्यवाही के दौरान अन्य सदस्यों ने भी नल जल योजना के सही तरीके से नहीं चलने को लेकर अपने सवाल पूछे. साथ ही चापाकाल की खराबी को लेकर भी सदस्यों ने पीएचईडी मंत्री नीरज बबलू से सवाल पूछा.
पीएचईडी मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि बिहार के सभी इलाकों में चापाकाल सही तरह से काम करे इसको लेकर हमलोग लगातार प्रयासरत हैं. सभी जगह चापाकाल ठीक है, कुछ जगहों पर खराब होती है तो सूचना मिलते ही वहां एक हफ्ते के अंदर चापाकल को ठीक करा लिया जाएगा. नीरज बबलू ने कहा कि मैं सदन में सबके सामने कह रहा हूं कि अगर मुझे किसी इलाके में चापाकाल खराब होने की जानकारी मिलेगी तो मैं एक हफ्ते के अंदर उसको ठीक कर लिया जाएगा.
Tags: Bihar Government, Bihar politics, Nitish kumar
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 12:09 IST