ऑस्ट्रेलिया की चालाकी! भारत के खिलाफ सीरीज के बीच में इस खिलाड़ी को बुलाया

1 hour ago 2

नई दिल्ली. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड में अनजान ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को शामिल किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. वेबस्टर को चोटिल मिचेल मार्श के विकल्प के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया है. पांच मैचों की इस सीरीज में पर्थ में खेले गए शुरुआती टेस्ट के दौरान मार्श की मांसपेशियों में खिचांव आ गया था. भारत ने इस मैच को 295 रन से जीता था. मेजबान ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 0-1 से पीछे है.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने ब्यू वेबस्टर के हवाले से कहा, ‘मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ (ऑस्ट्रेलिया ए के लिए) कुछ रन और विकेट हासिल करना सुखद रहा. जब भी आप ‘ए’ टीम के लिए खेलते हैं, तो यह टेस्ट से एक स्तर नीचे होता है, इसलिए यह आपको अच्छी स्थिति में रखता है. एनएसडब्ल्यू के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद ‘बेल्स’ (पुरुष चयन अध्यक्ष जॉर्ज बेली) का फोन कॉल आना मेरे लिए वास्तव में एक गौरवपूर्ण क्षण था. मैं टीम से जुड़ने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.’

विराट का पिंक बॉल टेस्ट में कैसा है रिकॉर्ड… कितने डे नाइट टेस्ट खेल चुके हैं कोहली, जड़ चुके हैं सेंचुरी

IPL Auction 2025: बड़ा भाई रहा अनसोल्ड, छोटे ने मार ली बाजी, पहली बार खेलेगा आईपीएल

वेबस्टर को डेब्यू का इंतजार
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर वेबस्टर ने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण नहीं किया है. लेकिन पिछले दो वर्षों में शेफील्ड शील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने पांच शतक और 9 अर्द्धशतक की मदद से 1788 रन बनाए हैं. ब्यू वेबस्टर ने इस सप्ताह के शुरू में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ तस्मानिया के शेफील्ड शील्ड मैच में शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया. वेबस्टर ने इस मैच में 61 और 49 रन बनाने के अलावा पांच विकेट भी लिए थे.

‘डे नाइट टेस्ट में नहीं होगा बदलाव’
वेबस्टर के पास आक्रामक बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी में सीम का शानदार इस्तेमाल करने की क्षमता है. वह पिछले सत्र में शेफील्ड शील्ड के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे. और मौजूदा सत्र में भी अपनी लय बनाए रखने में सफल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सीरीज के शुरुआती मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद कहा था कि छह दिसंबर से शुरू होने वाले एडिलेड में गुलाबी गेंद (दिन-रात्रि) के टेस्ट के लिए घरेलू टीम में कोई बदलाव नहीं होगा. भारतीय टीम के साथ इस सप्ताह के अंत में होने वाले अभ्यास मैच के लिए जैक निस्बेट को चोटिल जेम रयान के स्थान पर प्रधानमंत्री एकादश में शामिल किया गया है.

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Mitchell Marsh

FIRST PUBLISHED :

November 28, 2024, 12:06 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article