पलामू. कुछ दिनों में पिकनिक सीजन शुरू होने वाला है. इस दौरान लोग प्रकृति की गोद में वक्त गुजारना पसंद करते हैं. बता दें, की पलामू और लातेहार में बॉर्डर पर स्थित एक ऐसा पर्यटक स्थल है, जो की आपको गोवा का मजा दिलाता है.यहां दो नदियों के संगम होने के कारण नजारा बेहद खूबसूरत हो जाता है.ऐसे में आप पिकनिक मनाने के लिए गोवा जैसा मजा लेना चाहते है तो यहां आ सकते है.
दरअसल, पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से 25 किलोमीटर दूर स्थित केचकी संगम सालों भर पर्यटकों का पसंद रहता है.वहीं पिकनिक सीजन में स्थानीय से लेकर बाहरी लोगों के लिए ये जगह हॉटस्पॉट बन जाता है.यहां दूर दूर से लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है.इस बार पलामू टाइगर रिजर्व द्वारा सुविधाएं भी बढ़ाई गई है.
टूरिज्म प्लेस के कैटेगरी बी में है शामिल
डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जैना ने लोकल18 को बताया की पिकनिक सीजन में केचकी संगम स्थल लोगों के लिए खास बन जाता है.यह जगह झारखंड सरकार के टूरिज्म प्लेस में कैटेगरी बी में आता है.क्योंकि सालों भर यहां पर्यटक घूमने फिरने आते है.राज्य हीं नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग यहां पहुंचते है.ये स्थल फिल्मकारों का भी हमेशा से पसंद रहा है.जहां बंगाली से लेकर बॉलीवुड फिल्मों की सूटिंग हुई है.जिसका छवि आपको यहां के दीवारों पर पेंटिंग कर दिखाया गया है.
बढ़ी है सुविधाएं
आगे कहा की पर्यटकों के लिए यहां सुविधाएं बढ़ाई गई है, जो उन्हे बेहद पसंद आने वाला है.यहां कैफेट एरिया के साथ पार्क और कैंटीन की सुविधाएं बढ़ाई गई है.जहां अब पर्यटकों को सभी तरह के भोजन मिलते है.वहीं रात में यहां लाइटिंग की भी सुविधा बढ़ाई गई है.जो लोगों के लिए बेहद रोमांचित करने वाला है.यहां पर रूम बुकिंग की सुविधा दिसंबर महीने से शुरू हो जाएगी.पर्यटक पलामू टाइगर रिजर्व के साइट पर जाकर रूम बुकिंग करा पाएंगे.
नो प्लास्टिक जोन
उन्होंने कहा की सुरक्षा की दृष्टिकोण के यहां 24 घंटे वन विभाग के कर्मी मौजूद रहते है.इसके अलावा समय समय पर पदगस्ती भी होती है.वहीं इको विकास समिति द्वारा भी यहां देखभाल किया जाता है.उन्होंने बताया की यह स्थल नो प्लास्टिक जोन में आता है.लोगों को प्लास्टिक के समान लाने से मनाई है.साफ सफाई का खास ख्याल रखा जाता है.अगर इधर उधर गंदगी फैलाते पकड़े जाते है, तो उनपर उचित कारवाई की जायेगी.
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 12:08 IST