नई दिल्ली. आईपीएल ऑक्शन 2025 ने कई खिलाड़ियों को करोड़पति बनाया है. कुछ क्रिकेटर लखपति से करोड़पति बन गए हैं तो कुछ की कीमत करोड़ों से घटकर लाख में रह गई है. आईपीएल के सबसे बड़े स्टार एमएस धोनी को लीजिए. जिस धोनी को आईपीएल के पहले सीजन में सबसे अधिक पैसे मिले थे, वह अब लीग के टॉप-50 खिलाड़ियों में भी नहीं रह गए हैं. धोनी कॉन्ट्रैक्ट फीस के मामले में अपनी ही टीम में नौवें नंबर पर खिसक गए हैं. धोनी की तुलना जब आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत से की जाती है तो हैरान करने वाले नतीजे सामने आते हैं.
एमएस धोनी की आईपीएल की कमाई और दूसरे विकेटकीपर्स से तुलना करने से पहले एक नजर आईपीएल रीटेंशन और ऑक्शन पर डाल लेते हैं. ऑक्शन में ऋषभ पंत सबसे अधिक बोली लगने वाले खिलाड़ी रहे. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत पर 27 करोड़ की बोली लगाई, जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा है. आईपीएल रीटेंशन की बात करें तो हेनरिक क्लासेन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपए में रीटेन किया था. यह आईपीएल 2025 के लिए सबसे महंगी रीटेंशन थी. क्लासेन आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. पंत के अलावा श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर भी आगामी सीजन में क्लासेन से ज्यादा कमाई करने वाले हैं.
एमएस धोनी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 करोड़ रुपए में रीटेन किया है. सीएसके ने आईपीएल के लिए 5 खिलाड़ी रीटेन किए, जिसमें सबसे कम पैसे धोनी को ही मिले हैं. ऐसा धोनी के अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रीटेन होने की वजह से भी हुआ. आईपीएल 2025 से पहले अनकैप्ड प्लेयर को लेकर कुछ नियम बदले थे, जिसमें 5 साल पहले संन्यास ले चुके क्रिकेटर को अनकैप्ड मानने पर सहमति बनी थी. इसी कारण ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराणा और शिवम दुबे को धोनी से ज्यादा पैसे देकर रीटेन किया गया. ऑक्शन में भी नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे और खलील अहमद पर धोनी को मिलने वाली रकम से ज्यादा की बोली लगी. रचिन रवींद्र पर 4 करोड़ की बोली लगी.
अब देखते हैं कि आईपीएल 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत और एमएस धोनी की मैच फीस में कितना अंतर रहने वाला है. ऋषभ पंत की टीम यदि फाइनल खेलती है तो वह पूरे सीजन में 16 या 17 मैच खेलेगी. अगर हम इसे 17 मैच मान लें कि पंत को एक मैच के औसतन 1.80 करोड़ रुपए मिलेंगे. इसी तरह अगर चेन्नई सुपरकिंग्स फाइनल में पहुंचे और धोनी 17 मुकाबलों में उतरें तो उनकी प्रति मैच फीस 23.52 लाख रह जाएगी.
इसी तरह यदि सीएसके नॉकआउट राउंड में पहुंचने में नाकाम रहे और धोनी ग्रुप स्टेज के सारे मुकाबले खेलें तो उनकी प्रति मैच फीस 28.57 लाख रुपए रहेगी. अगर लखनऊ नॉकआउट राउंड से बाहर हो जाए और पंत सारे ग्रुप मैच खेलें तो उनकी प्रति मैच फीस 1.92 करोड़ रुपए रहेगी.
पंत की 2 मैच की फीस, धोनी के पूरे साल की सैलरी के बराबर…
यदि लखनऊ सुपर जायंट्स नॉकआउट राउंड से पहले ही बाहर हो जाती है तो ऋषभ पंत को दो मैच में औसतन 3.84 करोड़ रुपए मिलेंगे. यह धोनी के पूरे साल की सैलरी से थोड़े ही कम होंगे. धोनी के एक सीजन की सैलरी 4 करोड़ रुपए हैं. दोनों खिलाड़ियों के पूरे साल की सैलरी की तुलना करें तो पंत को धोनी के मुकाबले तकरीबन सात गुना ज्यादा पैसे मिलेंगे.
Tags: Chennai ace kings, Indian premier league, IPL Auction, Lucknow Super Giants, Ms dhoni, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 12:10 IST