कुल्लू. कुल्लू घाटी में इन दिनों जंगलों में आग लगने के मामले बढ़ने लगे हैं. बीते कई महीनों से घाटी में बारिश न होने के कारण सूखे के हालत बने हुए हैं. ऐसे में सूखे पड़े जंगलों में भी आग लगने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पीज और भेखली के जंगलों में आग लगने के बाद अब पार्वती वन मंडल शमशी के अंतर्गत आने वाली भुईन नरोगी जंगल में भी आग से भारी नुकसान हुआ है. सोमवार रात को यह जंगल रात भर आग से दहकता रहा. आग से जहां वन संपदा को भारी तबाही हुई, वहीं यहां वास करने वाले कई जीव जंतु और पक्षी भी जल गए.
कुल्लू में बढ़ रहे जंगलों में आग लगने के मामले
कुल्लू में सूखे के चलते अब आग लगने के मामले भी बढ़ने लगे है. ऐसे में कई बार ग्रामीणों द्वारा जंगलों में आग लगाई जाती है. लेकिन देखते ही देखते सूखे के चलते यह आग विकराल रूप लेकर जंगलों को तबा कर रही है. कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जहां शरारती तत्वों द्वारा लगी जंगल की आग के कारण न सिर्फ वन संपदा को बल्कि आसपास के रिहायशी इलाकों तक यह आग फैल गई है.
कुल्लू जिला में जगंलों की आगजनी से 2 सप्ताह में 180 हैक्टेयर वन भूमि में करोड़ों रुपये की वन संपदा का नुक्सान हुआ है. यहां अलग अलग समय पर 8 जगह जगलों में आगजनी की घटनाओं से पर्यावरण, जीव जंतुओं, जंगली जानवरों और पक्षियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. बीते दिनों भेखली में लगी जंगल की आग रिहायशी मकान तक जा पहुंची थी, जिसके बाद यहां एक मकान भी इसकी चपेट में आ गया. वहीं बीते सोमवार को नारोगी के जंगलों में लगी आग से यहां पाए जाने वाले पशु पक्षियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं मामले
कुल्लू के वन अधिकारी एंजेल चौहान ने बताया कि वन विभाग की ओर से आग को रोकने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की भी मदद ली जा रही है, ताकि करोड़ों रुपए की वन संपदा को जलने से बचाया जा सके. साथ ही जंगल में आग लगने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की जा सके. इन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ वन विभाग द्वारा मामले भी दर्ज किए गए हैं.
Tags: Himachal news, Kullu News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 09:51 IST