वाराणसी. उत्तर प्रदेश स्थित बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी का लगातार कायाकल्प किया जा रहा है. यहां देश और दुनिया से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग वाराणसी मंडल के 4 जिलों की 15 सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण करने जा रहा है. इस बारे में अधिकारियों की ओर से प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा है. इस प्रस्ताव के तहत कुल 268 करोड़ रुपये की लागत से 124.36 किलोमीटर लंबी इन सड़कों का निर्माण होगा.
खास बात है कि इनमें जौनपुर में सबसे अधिक 5 सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा चंदौली में चार, गाजीपुर में तीन और वाराणसी में तीन सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण किया जाएगा.
सर्वे पूरा, सरकार को भेजी DPR
पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर के अनुसार, रोड निर्माण का सर्वे करने के बाद सभी सड़कों की डीपीआर तैयार की जा चुकी है. इनमें से 13 सड़कों का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया गया है. वाराणसी मंडल के चार जिलों में कुल 15 सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना से इन क्षेत्रों में यातायात का दबाव कम होगा और कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
किन इलाकों में बनेंगी सड़कें
-चकिया विधानसभा क्षेत्र में भमौरा नाका से मुसाखोड़ होते हुए शहाबगंज बॉर्डर तक 12.30 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी.
-मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में पड़ाव-साहूपुरी करवत के रास्ते मन्नापुर-डहिया-रामनगर लंका मैदान तक 11.50 किलोमीटर सड़क निर्माण होगा.
-सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में कमालपुर एवती बगही महुजी मार्ग का 6.35 किलोमीटर लंबा निर्माण कार्य 9 करोड़ रुपये में होगा.
इसके अलावा, मुगलसराय रेलवे क्रॉसिंग से पंचवटी रामनगर मार्ग का 7.50 किलोमीटर लंबा चौड़ीकरण होगा. सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में कमालपुर एवती बगही महुजी मार्ग का 6.35 किलोमीटर लंबा निर्माण कार्य 9 करोड़ रुपये में होगा. बता दें कि प्रयागराज में अगले साल होने वाले कुंभ से पहले यूपी में रोड इंफ्रास्ट्रक्टचर पर तेजी से काम हो रहा है.
Tags: Char Dham Highway Project, Expressway New Proposal, Uttar pradesh cm
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 12:19 IST