हाइलाइट्स
हापुड़ में किसानों की बंद गोभी की फसल पर चोरों की निगाहें टेढ़ी चोरों ने अब तक कई किसानों की बंद गोभी को खेतों से ही चुराया जानकारी के मुताबिक चोरों ने पिछले कुछ दिनों में लाखों की चोरी की
हापुड़. चोरी की कई घटनाओं के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन हापुड़ जनपद में किसानों की फसल चोरी करने का मामला सामने आया है. चोर बीते कई दिन से किसानों की बंद गोभी की तैयार फसल की चोरी कर रहे हैं. अब तक चोर लाखों रुपए की बंद गोभी की फसल चोरी कर चुके हैं. चोर रात में खेतों पर पहुंचते हैं और बंद गोभी की तैयार फसल को काटकर ले जाते हैं. मायूस किसान कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली.
दरअसल, अभी तक चोर महंगे लहसुन प्याज और टमाटर की चोरी कर रहे थे, लेकिन सहालग के सीजन में महंगी बंद गोभी भी सुरक्षित नहीं रही. ताजा मामला हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के मंसूरपुर इलाके का है, जहां बीते 15 से 20 दिन में किसानों की फसल चोरी की घटनाएं सामने आई है. अब तक चोर किसानों की ढाई से तीन लाख रुपए की बंद गोभी की फसल चोरी कर चुके हैं. किसानों ने बताया कि दिन में वह खेत की रखवाली करते हैं और रात को जब घर चले जाते हैं तो खेत में बंद गोभी की तैयार फसल रात में चोर उसे काटकर ले जाते हैं.
बाजार में महंगी बिक रही बंद गोभी
किसानों ने बताया कि बाजार में इन दोनों बंद गोभी के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. बंद गोभी बाजार में 2 हजार रुपए प्रति कुंतल बिक रही है, इसलिए चोर बंद गोभी की फसल की चोरी कर रहे हैं. यह सिर्फ एक गांव का मामला नहीं है. गोंंदी, सलाई और आसपास के गांवों में भी बंद गोभी की चोरी हुई है. इन गांवों में हजारों बीघा में बंद गोभी की खेती की गई है. एक किसान विजय त्यागी ने बताया कि उनके 50 कट्टे और किसान रवि कुमार के 150 कट्टे गोभी की फसल चोरी हो चुकी है. इसी तरह कई अन्य किसान भी हैं, जिनकी फसल पर चोरों ने हाथ फेरा है. इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Tags: Hapur News, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 12:18 IST