इसी ग्राउंड पर प्रैक्टिस किया करते थे सचिन तेंदुलकर.
Sachin Tendulkar Unknown Story: क्रिकेट सुनते ही भारतीय लोगों के दिमाग में कुछ खिलाड़ी आ जाते हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं सचिन तेंदुलकर. उन्होंने अपने खेल से इतना अलग मुकाम हासिल किया कि उन्हें लोग गॉड ऑफ़ क्रिकेट कहने लगे. लेकिन सचिन तेंदुलकर ने दिन-रात मेहनत कर इस मुकाम को कैसे हासिल किया? सचिन तेंदुलकर जिस ग्राउंड पर प्रैक्टिस किया करते थे उसका नाम शिवाजी पार्क है. इस ग्राउंड में आज भी 700 से भी अधिक क्रिकेटर प्रैक्टिस करते हैं. आइए जानते हैं सचिन तेंदुलकर और शिवाजी ग्राउंड से जुड़ी दिलचस्प कहानी.
मुंबई के शिवाजी पार्क की कहानी
मुंबई के शिवाजी पार्क में सचिन तेंदुलकर ही नहीं, अजीत वाडेकर, विजय मांजरेकर, एकनाथ सोलकर, चंद्रकांत पंडित, लालचंद राजपूत, संदीप पाटिल, अजीत अगरकर, प्रवीण आमरे, विनोद कांबली, अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी भी. इस ग्राउंड पर प्रैक्टिस देने वाले रमाकांत विट्ठल आचरेकर मुंबई के एक भारतीय क्रिकेट कोच थे. शायद ही मुंबई में खिलाड़ियों के बीच इनसे ज्यादा लोकप्रिय कोच रहा हो. हर कोई इनसे ट्रेनिंग लेने चाहता था. सचिन तेंदुलकर उनके वो शिष्य बने जिनसे लोग इन्हें और ज्यादा जानने लगे. कहते हैं कि जो भी खिलाड़ी इनसे ट्रेनिंग लेता है, वो सफल हो जाता है.
इसे भी पढ़ें – रांची नहीं…इस गांव में हुआ था महेंद्र सिंह धोनी का जनेऊ संस्कार, चाची और भाई ने सुनाए अनसुने किस्से
शिवाजी पार्क और सचिन तेंदुलकर की यह कहानी
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की प्रैक्टिस कराते समय रमाकांत विट्ठल आचरेकर जी ने एक बेहतरीन तरीका आजमाया था. इससे सचिन तेंदुलकर लंबे समय तक बैटिंग कर पाते थे. रमाकांत विट्ठल आचरेकर विकेट कर एक रुपए का सिक्का रख दिया करते थे, अगर सचिन बैटिंग के दौरान बिना आउट हुए लंबे समय तक खेलते थे तो वो सिक्का उनका हो जाया करता था. इस तरह सचिन में कई एक रुपए के सिक्के जमा किए थे, जो आज भी उन्होंने संभाल कर रखे हैं. सचिन के लिए ये सिक्के किसी अवॉर्ड से कम नहीं हैं. मैदान में तैयारी कर रहे एक खिलाड़ी ने इस किस्से के बारे में लोकल 18 को बताया.
क्रिकेट को इंडिया के लोग एक इमोशन की तरह देखते हैं. शिवाजी पार्क में तैयारी कर रहे सभी बच्चों की बातों से भी ऐसा ही लगा. आर्टिकल में लगे वीडियो में आप इन बच्चों के किस्से और कहानियां सुन सकते हैं.
Tags: Local18, Mumbai News, Sachin tendulkar
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 12:17 IST