प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी एवं फतेहपुर में गुरुवार को दिन के मौसम में सुबह में ठंडी एवं दिन गर्मी का एहसास होगा. वहीं, सुबह में विजिबिलिटी कम होने वाली है, तो दोपहर में चिलचिलाती धूप में मौसम शानदार होने वाला है. सबसे खास बात यह है कि तापमान 12 डिग्री सेल्सियस की न्यूनतम तापमान तक पहुंचाने की संभावना है. वहीं, दिन के तापमान में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है. वहीं, आज सुबह के मौसम में कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के अनुमान
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार सुबह का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. वहीं, दिन में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आसमान में हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं, तो वहीं, चिलचिलाती धूप से दिन में ठंड से लोगों को राहत भी मिल सकती है. दिन में आद्रता लगभग 90% होगी.
वहीं, हवाओं की रफ्तार 2 किमी प्रति घंटे से चलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक प्रवीण चरण ने बताया कि हवा चलने की वजह से ही दिन का तापमान बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा, लेकिन 20 डिग्री सेल्सियस का एहसास होगा.
दोपहर में मिलेगी ठंड से राहत
वहीं, प्रयागराज के आसपास के जिलों प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर में भी सुबह में घना कोहरा देखने को मिलेगा, लेकिन दोपहर होते-होते सूरज की रोशनी से हट जाएगा और तापमान में वृद्धि हो जाएगी, जिससे ठंड से लोगों को राहत मिलेगी.
Tags: Allahabad news, Prayagraj News, UP Weather, UP upwind alert
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 08:01 IST