/
/
/
विराट का पिंक बॉल टेस्ट में कैसा है रिकॉर्ड... कितने डे नाइट टेस्ट खेल चुके हैं कोहली, जड़ चुके हैं सेंचुरी
विराट कोहली लय में लौट आए हैं. कोहली ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की सीरीज के पहले मैच की दूसरी पार ...अधिक पढ़ें
- News18 हिंदी
- Last Updated : November 28, 2024, 08:13 IST
नई दिल्ली. विराट कोहली का फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली ने सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़कर टीम इंडिया को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में कोहली ने नाबाद शतक जड़ा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच पिंक बॉल से डे नाइट होगा. दूसरे टेस्ट मैच से पहले यह जानना जरूरी है कि विराट कोहली का पिंक बॉल टेस्ट में रिकॉर्ड कैसा है. विराट कोहली ने कितने डे नाइट टेस्ट खेले हैं और उन्होंने कितने रन बनाए हैं, यह जानने को लोग बेहद उत्साहित हैं.
विराट कोहली ने एडिलेड में पिंक बॉल से एक टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने पहली पारी में 74 रन बनाए हैं जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 4 रन बनाए. डे नाइट टेस्ट मैचों में कोहली के नाम ओवरऑल 277 रन हैं जिसमें उनकी बल्लेबाजी औसत 46.16 रही है. विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच में 136 रन की पारी खेली थी. यह पिंक बॉल टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था. भारत ने इस टेस्ट को पारी के अंतर से जीता था. इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में कोहली ने 27 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उनकी बैटिंग नहीं आई.
विराट 4 डे नाइट टेस्ट खेल चुके हैं
बैंगलोर में श्रीलंका के खिलाफ खेले डे नाइट टेस्ट मैच में विराट ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 23 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 13 रन बनाए. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. भारत ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को मात दी. इससे पहले इस वेन्यू पर खेले 4 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने सभी मैच जीते थे. यहां पहली बार किसी टीम ने उसे हराया है. पर्थ में मेजबान टीम की बल्लेबाजी लचर रही. उसके गेंदबाजों ने पहली पारी में धारदार गेंदबाजी से भारत को 150 पर समेट दिया था लेकिन दूसरी पारी में बॉलर्स विकेट को तरसते रहे.
पर्थ वाली पारी एडिलेड में खेलना चाहेंगे कोहली
विराट कोहली पर्थ वाली लय को एडिलेड में भी बरकरार रखना चाहेंगे. उन्होंने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा जबकि इंटरनेशनल करियर का 81वीं सेंचुरी थी. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल 26 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जहां उन्होंने 2147 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके नाम 9 टेस्ट शतक दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 5 हाफ सेंचुरी भी जड़ी है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 14 मैचों में 1457 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 08:13 IST