पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर बड़ा कीर्तिमान रचा। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के घर में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया। वहीं, इस हार के बाद से ऑस्ट्रेलियाई खेमें में खलबली मची हुई है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मार्श की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए खेलने वाले ब्यू वेबस्टर को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। ब्यू वेबस्टर को मिशेल मार्श के कवर के रूप में टीम में जगह दी गई है।
वेबस्टर को भारत ‘ए’ के खिलाफ दो मैचों की सीरीज सहित लाल गेंद क्रिकेट में उनके हाल के अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम में शामिल किया गया। भारत ए के खिलाफ अनौपचारिक ‘टेस्ट’ सीरीज में, वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया ए के लिए 72.50 की औसत से 145 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 20 से कम की औसत से सात विकेट भी चटकाए।
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।