घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सपाट है। शुरुआती दौर में दोनों ही इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 57.52 अंक बढ़कर 80,291.59 पर और निफ्टी 26.70 अंक बढ़कर 24,301.60 पर पहुंच गया। विश्लेषकों को डेरिवेटिव अनुबंध निपटान के कारण व्यक्तिगत शेयरों में अस्थिरता बढ़ने की आशंका है।
इन शेयरों में दिखी हलचल
सेक्टरों की बात की जाए तो आज कारोबार के शुरू में रियल्टी, एफएमसीजी, मीडिया में 1-1 प्रतिशत देखने को मिली, जबकि आईटी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी पर अदानी एंटरप्राइजेज, एचडीएफसी लाइफ, अदानी पोर्ट्स, एचयूएल, कोल इंडिया प्रमुख लाभ में रहे, जबकि आयशर मोटर्स, एमएंडएम, इन्फोसिस, सिप्ला, ट्रेंट में गिरावट रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
अपडेट जारी है....