हाइलाइट्स
संभल में हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट पर पुलिस ने जामा मस्जिद के आस-पास के मकानों की तलाशी ली ड्रोन से भी पुलिस ने यह देखा कि कहीं किसी छत पर पत्थर तो नहीं रखा
रिपोर्ट: सुनील कुमार
संभल. उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को भड़की हिंसा के बाद शहर में माहौल सामान्य हो रहा है. गुरुवार को स्कूल और सभी मार्केट भी खुल गए. हालांकि, ऐहतियातन पुलिस ने इंटरनेट पर पाबन्दी दो दिनके लिए भाड़ा दी है. इस बीच हिंसा के बाद जुमे की पहली नमाज को देखते हुए पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. जामा मस्जिद के आस-पास के घरों में ड्रोन से निगरानी की जा रही. जुमे की नमाज से पहले पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है किछतों पर ईंट या पत्थर का ढेर न लगा हो.
संभल में हिंसा के बाद हालात समान्य हो रहे हैं. बुधवार को पुलिस और नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी जामा मस्जिद इलाके में पहुंचे, जहां मकानों की छतों की तलाशी ली गई. साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की गई. एकाध जगह को छोड़ कर कहीं भी पत्थर नहीं मिले. जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा के इंतजामों को लेकर प्रशासन की नजर है. इलाके में पुलिस की तैनाती है साथ ही समाज के जिम्मेदार लोगों से संपर्क कर हालात को सामान्य कराने की कोशिश भी की जा रही है.
24 नवंबर को हुई थी हिंसा
गौरतलब है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान उपद्रवियों ने जमकर हिंसा की थी. पुलिस को निशाना बनाकर पत्थरबाजी के साथ ही फायरिंग की गई थी. इस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हुई थी जबकि सीओ अनुज चौधरी समेत कई अन्य पुलिसकर्मी और आम लोग गोली लगने से घायल हुए थे. हिंसक घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की धार पकड़ में जुटी है. अभी तक सात से अधिक FIR दर्ज की गई है, जिसमें सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क, विधायक इक़बाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल को नामजद करते हुए 2500 से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. अभी तक पुलिस 25 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
पत्थरबाजों का पोस्टर किया जा रहा सार्वजानिक
पुलिस वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर उनके पोस्टर सार्वजानिक कर रही है. अभी तक 100 अधिक लोगों की शिनाख्त की जा चुकी है, इसमें अधिकतर युवा और किशोर शामिल हैं. कुछ महिलाओं को भी चिन्हित किया गया है. सभी आरोपियों पर इनाम घोषित कर उनसे वसूली भी की जाएगी.
Tags: Sambhal News, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 11:38 IST