हाइलाइट्स
घर में हर वस्तु सही और नियम के साथ अपने स्थान पर रखें.ऐसा करने से वास्तु दोष से बचा जा सकता है.
Vastu Tips For Home : घर में हर वस्तु सही और नियम के साथ अपने स्थान पर रखी जाएं या घर के आस-पास की चीजें अपने सही स्थान पर हो, तो वह आपके जीवन को बेहद लाभ पहुंचाती है. वहीं इसके विपरित अगर घर के अंदर या बाहर ऐसी कोई भी चीज हो जो वास्तु के अनुसार नहीं है, तो वो नकारात्मक परिणामों का कारण बनती है क्योंकि अगर एक बार वास्तु दोष ने घेर लिया तो इससे बनते काम बिगड़ने लगते हैं और हर कार्य में बाधा उत्पन्न होने लगती है. वहीं कुछ चीजों को हम नजरअंदाज कर बैठते है जिसके कारण हमें कई समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन ये परेशानियां आ क्यों रही है इसका कारण नहीं समझ पाते. दरअसल, अगर आप अपने मुख्य द्वार को खोलते ही कुछ नकारात्मक चीजें देखते है तो इसका सीधा असर आपके जीवन पर पड़ने लगता है और आपको विपरित परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
ऐसी कौन-सी चीजें है जो आपके घर के सामने बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए.
1. घर के सामने कूड़ा-कचरा जमा होना
अगर आपके घर के सामने या यूं कहे कि मुख्य दरवाजे को खोलते ही कचरे का ढेर लगा हुआ दिखाई देता है, तो ये नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करता है. ऐसे में इसका प्रभाव आपके जीवन में पड़ने लगता है और कार्यों में बाधा आती है.
यह भी पढ़ें – कुंडली में सूर्य और शनि का योग दे रहा पीड़ा? तो पंडित जी के बताए ये उपायों से मिलेगी राहत, एक बार जरूर करें ट्राई
2. घर के मुख्य द्वार के ठीक सामने कांटेदार पौधा
घर के मुख्य गेट के सामने अगर कांटेदार कोई पौधा लगा है, तो उसे तुरंत हटा दें क्योंकि कांटेदार पौधे का घर के एकदम सामने रहने से मानसिक तनाव होता है. घर सदस्यों में मनमुटाव पैदा होता है, क्लेश की स्थितियां बनती है.
3. घर के मुख्य द्वार के सामने खंबा होना
अगर आपके घर के एकदम सामने कोई खंभा है , इससे सूर्य की रोशनी भी प्रभावित हो रही है, तो इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है और घर की महिलाओं की सेहत पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है.
4. घर के मुख्य द्वार के सामने नाला होना
अगर आपके घर के एकदम सामने नाला है. यानी जैसे ही आपने मुख्य गेट खोला तो आपको नाला या नाली दिखाई देता है तो ये वास्तु दोष को उत्पन्न करता है ऐसे में घर में धन हानि होने लगती है. कहा जाता है, की घर के सामने नाला होने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें – अंगूठी से ही क्यों भरा जाता है दुल्हन की मांग में सिंदूर? क्या कहते हैं धार्मिक ग्रंथ, जानिए इसका महत्व
5. मुख्य दरवाजे के सामने लिफ्ट
अगर आपके घर का मुख्य गेट खोलते से ही लिफ्ट दिखती है, अगर आप अपार्टमेंट में रहते है तो इसकी संभावना ज्यादा बनती है. यदि सामने लिफ्ट है तो इसका सीधा असर वास्तु दोष से है. ऐसे में परिवार के सदस्यों में तनाव ज्यादा रहेगा. तरक्की में रूकावट आएंगी बनते काम रूकने लगते है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 10:02 IST