जयपुर. अब जैसे ही गुलाबी नगरी में गुलाबी सर्दी ने दस्तक दी है, भक्तों को खुद से पहले अपने लड्डू गोपाल को ठिठुरन से बचाने की चिंता सताने लगी है. रात जब शहर में ठंडक बढ़ी तो बहुत सारे भक्त गोविंद देव जी के मंदिर में अपने बाल देवता के लिए कंबल, गर्म बनियान, नाइट सूट और वेलवेट की पोशाक खरीदते हुए दिखाई दिए.
इस कारण अब मंदिर के इर्द-गिर्द इन पोशाकों की दुकानों पर लोगों की खूब गहमागहमी रही और पोशाकों की मांग भी खूब रही. आप जानते कि लड्डू गोपाल भगवान विष्णु के पूर्ण अवतार श्रीकृष्ण का बालरूप हैं.
परिवार के सदस्य की तरह करते हैं देखभाल
पोशाक विक्रेता संजय ने बताते हैं, कंबल, नाइट सूट, गर्म बनियान और वेलवेट की पोशाकों की मांग काफी बढ़ गई है और रात की सर्दी के बाद आज तो बहुत सारे भक्त इन चीजों को खरीदने के लिए आते हैं. पोश खरीदने आए बाल गोपाल के भक्त ने बताया कि जिस तरह हम अपने आपको सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़ों की सार संभाल करते हैं, ठीक लए गरम हम अपने परिवार के सदस्य लड्डू गोपाल के लिए भी खरीदारी करने निकले हैं. हमने आज इनके लिए इनर, मौजे, मफलर, रजाई, ऊनी पोशाक और अन्य चीजें खरीदते हैं. जैसे जैसे सर्दी बढ़ेगी तो हम वैरायटी और उसकी रुचियों के हिसाब से और भी पोशाकें इनके लिए लेंगे.
लड्डू गोपाल घर के सबसे छोटे लाला
लड्डू गोपाल की एक बुजुर्ग भक्त मायादेवी कहने लगीं, लड्डू गोपाल हमारे घर के सबसे छोटे लाला हैं. बच्चों को ठंड जल्दी लगती है तो आज हम इनकी पोशाक खरीदने चले आए और हमने इनके लिए काफी गरम वस्त्र खरीदे हैं. लड्डू गोपाल के प्रति रुझाने रखने वाली युवतियों सरिता और सावित्री का कहना था कि उन्होंने कुछ मॉडर्न जैकेट्स खरीदने का प्लान बनाया था, लेकिन अब लड्डू गोपाल के लिए रेशमी वस्त्र और ऊनी कोट लेकर जा रहे हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 11:36 IST