सहरसा और पटना के बीच चलायी जा रही है स्पेशल ट्रेन
सहरसा से पटना जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने स्पेशल ट्रेन शुरू की है. ट्रेन ...अधिक पढ़ें
- News18 Bihar
- Last Updated : November 16, 2024, 12:41 IST
सहरसा. छठ पूजा खत्म हो गई है, लेकिन सहरसा जंक्शन पर अब भी भीड़ देखी जा सकती है. इसे देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, ताकि यात्रियों को सहूलियत हो सके. भारतीय रेलवे की तरफ से सहरसा और पटना के बीच 16 नवंबर से 19 नवंबर तक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रेलवे के अनुसार स्पेशल ट्रेनें चार फेरी लेंगी.
दअरसल छठ पूजा के खत्म होने के बाद यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मानसी-खगड़िया- न्यू बरौनी-मोकामा के रास्ते सहरसा और पटना के मध्य गाड़ी सं. 05563/05564 सहरसा-पटना-सहरसा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 11 कोच और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 13 कोच होंगे.
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस स्पेशल के परिचालन समय में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा और पटना से 16.11.2024 से 19.11.2024 तक 04 और फेरे चलायी जाएगी.
बता दें कि गाड़ी सं.05563 सहरसा-पटना अनारक्षित स्पेशल सहरसा से सुबह 7.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 12.00 बजे पटना जं. पहुंचती है. वहीं वापसी में 05564 पटना-सहरसा अनारक्षित स्पेशल पटना जं. से 13.30 बजे खुलकर 18.00 बजे सरहसा पहुंच पहुंचेगी.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि छठ पर्व की समाप्ति के बाद यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है जिसको देखते हुए रेलवे द्वारा यह फैसला लिया गया है, सहरसा से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है यह ट्रेन चलने से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी और भीड़ पर नियंत्रण हो सकेगा.
बता दें कि बहुत से लोग पटना अपने काम की वजह से रहते हैं और छठ आने पर वो अपने गांव जाते हैं और पर्व के खत्म होने पर काम के लिए पटना लौटते हैं.
Edited by Vandanaa Bharti
Tags: Bihar News, Indian railway, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 12:41 IST