साड़ी पहनते वक्‍त रखें 6 बातों का ख्‍याल, दिखेंगी कैटरीना जैसी छरहरी और लंबी

1 hour ago 1
 Canvaबेहतर होगा कि आप इसके बजाय, जॉर्जेट, शिफॉन, क्रेप जैसे लाइटवेट फैब्रिक्स चुनें. Image: Canva

How To Wear Saree To Look Tall-Slim: त्‍योहारों में लड़कियां साड़ी पहनना काफी पसंद करती हैं. ये न केवल भारतीय कल्‍चर को दिखाती है, बल्कि आप इसमें खूबसूरत भी दिखती हैं. कई बार महिलाएं साड़ी पहनने से भागती हैं, क्‍योंकि इसे पहनने से उनकी मोटी कमर नजर आने लगती है. यही नहीं, जिन लड़कियों की हाइट कम है, वे भी साड़ी को अच्‍छी तरह ड्रिप नहीं कर पातीं और इससे बचती हैं. साड़ी के बारे में कहावत है कि ‘यह एक मात्र ऐसा परिधान है, जो किसी के बनावट या आकार को देखकर भेदभाव नहीं करती और सभी की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करती है.’ हां, अगर आप कुछ बातों को ध्‍यान में रखकर इनका चुनाव करें या इसे पहनें तो आप साड़ी में लंबी और पतली दिख सकती हैं.

लंबी-पतली दिखने के लिए इस तरह पहनें साड़ी (How To Wear Saree To Look Tall-Slim)

लाइटवेट फैब्रिक चुनें- भारी साड़ियां जैसे बनारसी या कांचीपुरम आपके लुक को भारी दिखा सकती हैं. इसलिए बेहतर होगा कि आप इसके बजाय, जॉर्जेट, शिफॉन, क्रेप जैसे लाइटवेट फैब्रिक्स चुनें. ये बॉडी के शेप को पतला दिखाने का काम करेगी.

स्ट्रेट पल्लू ड्रेप करें- अगर आप स्ट्रेट पल्लू ड्रेप करेंगी तो यह शरीर पर एक्स्ट्रा फैब्रिक का लोड कम करेगा और आपको स्लिम लुक मिलेगा. आप पीछे की तरफ पल्लू को पतला और लंबा रखें, जिससे आपकी बॉडी लम्बी और पतली लगेगी.

साड़ी को हाई वेस्ट पर बांधें साड़ी को थोड़ा ऊपर, यानी नेचुरल वेस्ट से थोड़ा ऊपर बांधें. इस तरह आपका पेट का हिस्सा कवर होगा और आप लंबी और पतली दिखेंगी.

इसे भी पढ़ें :Dandiya Night के लिए शॉपिंग रह गई बाकी? फटाफट पहुंचें जनपथ मार्केट की इस गली में, सस्ते में मिलेंगे महंगे कपड़े!

प्लेट्स को रखें पतलाजब भी साड़ी में प्लेट्स बनाएं तो उन्‍हें चौड़ा रखने की बजाय पतला रखें और इन्‍हें अच्‍छी तरह प्रेस कर लें. बहुत ज्यादा प्लीट्स भी बॉडी पर फैली हुई दिखती हैं, जिससे आप और भारी लग सकती हैं.

प्रिंट्स और कलर्स का रखें ख्‍याल डार्क कलर जैसे नेवी ब्लू, ब्लैक, मरून जैसे कलर पतला दिखने में मदद करते हैं. ये रंग बॉडी को स्लिम और फॉर्मल लुक देते हैं, जिससे आपका ओवरऑल अपीयरेंस स्लिम दिखता है. यही नहीं, बेहतर होगा कि आप वर्टिकल प्रिंट वाली साड़ी पहनें, न कि हॉरिजॉन्टल डिजाइन.

ब्‍लाउज डिजाइनअगर आपके बाजू भारी हैं तो बेहतर होगा कि इन्‍हें शो करने की बजाय आप फुल स्‍लीव या लॉन्‍ग स्‍लीव का ब्‍लाउज पहनें.

इसे भी पढ़ें:Noida Durga Puja 2024: कोलकाता-दिल्ली ही नहीं, नोएडा के इन इलाकों की दुर्गापूजा भी है खास, पंडाल देखने आप भी पहुंचें

इन टिप्स को फॉलो करें तो आप हमेशा साड़ी में पतली और खूबसूरत दिखेंगी.  साथ ही, आपका साड़ी ड्रेपिंग स्किल्स भी इंप्रेसिव होगा.

Tags: Beauty Tips, Lifestyle, Tips and Tricks

FIRST PUBLISHED :

October 12, 2024, 13:48 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article