सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग और अनोखी है। यहां हर दिन कुछ नया और अनोखा देखने को मिल ही जाता है जिन्हें देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट करते हैं। आप भी जरूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते ही होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप हर दिन एक से बढ़कर एक वायरल वीडियो देखते होंगे। कभी लड़ाई का वीडियो वायरल होता है तो कभी जुगाड़ और डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है। खैर अभी कोई वीडियो नहीं बल्कि एक फोटो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हंसने लगेंगे।
वायरल फोटो में क्या दिखा?
अभी जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें नजर आ रहा है कि कपड़े की एक दुकान और उसी दुकान के बाहर एक बोर्ड लगा है। बोर्ड इसलिए लगा है ताकि उस पर लिखी बात को पढ़कर को भी दुकान में प्राइस कम करने की बात न करे। शख्स ने उस बोर्ड पर लिखा है, 'ठीक-ठीक लगा लो कहना मना है।' यही वो लाइन है जो लोग सभी दुकानों पर अधिकतर बोलते हैं और उस दुकानदार ने इसी लाइन को हाइलाइट करते हुए यह साफ कर दिया है कि प्राइस कम करने के लिए मत बोलिएगा। फोटो कब और कहां की है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर अभी वायरल हो रही है।
यहां देखें वायरल फोटो
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 10 हजार लोगों ने देख लिया है। फोटो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दाम कर दो, ये बोलें। दूसरे यूजर ने लिखा- बार्गेनिंग को ना कहें। वहीं एक यूजर ने लिखा- सीधी बात नो बकवास।
ये भी पढ़ें-
हाथ के मस्से पर शख्स ने शिवलिंग का बनवाया टैटू, लोगों ने उसको दी यह सलाह
जुगाड़ करने आता हो तो हर काम किया जा सकता है, यकीन नहीं तो देख लीजिए तस्वीर